Home उपलब्धि हिमाचल: कॉलेज में पढ़ने वाली देवांशी पर पड़ी BCCI की नजर, महिला...

हिमाचल: कॉलेज में पढ़ने वाली देवांशी पर पड़ी BCCI की नजर, महिला टीम में मिली एंट्री

devanshi verma
devanshi verma

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा देवांशी वर्मा का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अंडर-19 महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए हुआ है। ऊना जिला से संबंध रखने वाली देवांशी ने पूरे जिला का नाम रोशन किया है।

छत्तीसगढ़ में होगा मुकाबला

बता दें कि प्रतियोगिता 24 से 30 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित की जाएगी। देवांशी वर्मा एचपीसीए टीम की सदस्य हैं और विकेटकीपिंग व बल्लेबाजी में उनकी विशेष रुचि है। जानकारी के अनुसार देवांशी के पिता राजकीय महिला महाविद्यालय कोटला खुर्द में प्रधानाचार्य है। पिता डॉ. राजकुमार ने बताया कि चैलेंजर ट्रॉफी के सभी मैच रायपुर के क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 21 साल बाद होने जा रही ये भर्ती- यहां जानिए भर्ती प्रक्रिया

प्रतियोगिता का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • 24 अक्टूबर: टीम ए बनाम टीम बी और टीम सी बनाम टीम डी
  • 26 अक्टूबर: टीम बी बनाम टीम डी और टीम ए बनाम टीम सी
  • 28 अक्टूबर: टीम बी बनाम टीम सी और टीम ए बनाम टीम डी
  • 29 अक्टूबर: तीसरे स्थान के लिए मैच
  • 30 अक्टूबर: प्रतियोगिता का फाइनल

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दिवाली से पहले बुझ गया एक घर का चिराग, शादी अटेंड करने जा रहा था सचिन

कॉलेज में खुशी की लहर

उधर, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने देवांशी को बधाई दी और उनके चयन पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल देवांशी के लिए, बल्कि सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। महाविद्यालय में देवांशी के चयन पर खुशी का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि वह अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन महीने पहले नदी में गिर गई थी थार, इस हालत में मिला ड्राइवर

बताते चलें कि देवांशी वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट की खुमारी थी, जिसके बाद परिवार ने उनके शौक को देखते हुए क्रिकेट में उनके भविष्य को खोजने का प्रयास किया। जिसका परिणाम आज समाने है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version