#अपराध

March 5, 2025

हिमाचल की दो महिलाएं करती थी चिट्टे का धंधा, युवकों ने खोली पोल- हुईं अरेस्ट

कनाडा भागने की तैयारी में थीं दोनों, दिल्ली एयरपोर्ट से हुईं गिरफ्तार

शेयर करें:

Chitta Smugglers

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग पैसा कमाने के लालच में नशा तस्करी का धंधा कर रहे हैं। इस कारोबार में हर वर्ग के लोग शामिल हैं- यहां तक कई महिलाएं भी नशा तस्करी के कारोबार में की संलिप्त हैं। यह नशा तस्कर खेप को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। मगर बहुत बार ऐसा होता है कि ये लोग रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं।

दो महिला चिट्टा तस्कर अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जिले की पुलिस टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से दो महिला चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जो भूंडा और शांत महायज्ञ में नहीं होते विराजित

कनाडा भागने की तैयारी में थीं दोनों

बताया जा रहा है कि दोनों महिला चिट्टा तस्कर कनाडा भागने की तैयारी में थीं। मगर पुलिस ने उनके मनसूबो को कामयाब नहीं होने दिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

चिट्टे में समेत 3 युवक गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 21 जनवरी को धर्मशाला पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी से तीन युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने युवकों से 30 ग्राम चिट्टा कब्जे में लिया था। आरोपियों में शंशाक विष्ट निवासी देहरादून और आयुष और सवातंग शाही निवासी धर्माशाला के नाम के तीन युवक शामिल थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे ने छीन ली पिता की सांसें, मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था किस्सा

युवकों ने खोली पोल

पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने पोल खोल दी। आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चिट्टे की खेप कुलवंत कौर और जर्मनप्रीत कौर नाम की महिला से खरीदी थी। पुलिस टीम ने जब गहनता से जांच की तो पाया कि युवकों ने इन महिलाओं के खातों में करीब 4.50 लाख रुपए का लेन-देन किया था।

 

ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की- जो कि दिल्ली एयरपोर्ट पाई गई। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने बीती 28 फरवरी को धर्मशाला से विशेष पुलिस दल दिल्ली भेजा- जहां पर पुलिस टीम ने बीती 3 मार्च को दोनों महिलाओं को एयरपोर्ट से गिरफ्तर कर लिया।दोनों आरोपी महिलाएं मां और बेटी हैं। महिला का बेटा कुछ दिन पहले ही पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने महिला से पासपोर्ट बरामद किए हैं।  फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो सके। पुलिस टीम महिलाओं के बैंक खाते भी खंगाल रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे की तलाश में भटक रहा था परिवार, पुल के पास पड़ा मिला- घूमाने ले गया था दोस्त

कोने-कोने में हो रही नशा तस्करी

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश के हर गांव-गांव, गली-गली तक नशा तस्कर पहुंच रहे हैं। आज प्रदेश का कोई ऐसा कोना नहीं बचा है, जहां नशे की तस्करी ना की जा रही हो। प्रदेश में नशे का कारोबार इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को अपने बच्चों के प्रति चिंता सताने लगी है। हालांकि, हिमाचल पुलिस नशा माफिया के खिलाफ चलाए अभियान में अब तक कई नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा चुके हैं। बावजूद इसके नशा तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। नशा तस्करी के इन मामलों में अब महिलाएं और युवतियां भी कूद पड़ी हैं।

 

हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है और प्रदेशभर में NDPS के तहत 1943 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 947 चिट्टे (हेरोइन), 690 चरस और 59 अफीम के मामले शामिल हैं। पुलिस द्वारा जारी हालिया जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में कुल 2880 आरोपियों को नशा तस्करी के केस में गिरफ्तार किया, जिनमें 125 महिलाएं भी शामिल हैं। यदि हम डाटा पर नजर दौड़ाएं तो पाएंगे की हर महीने 11 महिलाएं नशे की खेप के साथ पकड़ी जा रही है। ये आंकड़े अपने आप में ही काफी डरा देने वाले हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख