#अपराध

September 19, 2025

हिमाचल: जन्म लेते ही बच्चे ने खो दी मां, निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला ने तोड़ा दम; मचा बवाल

परिजनों का आरोप अस्पताल में निकल गए थे प्राण, फिर भी कर दिया रेफर

शेयर करें:

Solan Nalagarh News

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया था, लेकिन डिलीवरी के कुछ घंटों तक ठीक रहने के बाद अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई और महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में बवाल कर दिया।

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

मामला जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ से सामने आया है। महिला की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 14 वर्षीय लड़की को जबरन शराब पिलाकर युवक ने किया मुंह काला, सहेली के घर गई थी

महिला ने बेटे को दिया था जन्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार हटड़ा, नालागढ़ निवासी विक्रम सिंह की पत्नी दीप कौर उम्र लगभग 28 वर्ष को 18 सितम्बर की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने उन्हें तत्काल न्यू नालागढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि सामान्य प्रसव संभव नहीं है और ऑपरेशन के माध्यम से ही डिलीवरी करवाई जा सकती है। इसके पश्चात महिला को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा.बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

 

यह भी पढ़ें : कंगना बोली- विक्रमादित्य कहां उड़ा रहे गुल**छर्रे... आपदा में कोई विदेश - कोई हनीमून पर जा रहे

डिलीवरी के अगले दिन महिला की मौत

लेकिन अगले दिन यानी आज 19 सितम्बर की सुबह स्थिति पूरी तरह बदल गई। मृतका के पति विक्रम सिंह के अनुसार उनकी पत्नी को अचानक पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई। डॉक्टरों ने दर्द निवारक इंजेक्शन देने के बाद कहा कि मरीज की हालत गंभीर हो रही है और उसे चंडीगढ़ के एक बड़े अस्पताल में रैफर किया जा रहा है। लेकिन परिजनों का आरोप है कि दीप कौर की मौत अस्पताल में ही हो चुकी थी और रैफर का निर्णय सिर्फ औपचारिकता के तौर पर लिया गया। जब महिला को नालागढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया, तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर लगा था 300 करोड़ का सट्टा ! हिमाचल सहित 4 राज्यों में इनकम टैक्स की रेड में खुलासा

परिजनों ने किया प्रदर्शन

मृतका के परिवार ने मामले को गंभीर बताते हुए अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दुखद घटना के बाद अस्पताल परिसर के बाहर परिजनों व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में चल रहा था "प्यार का इजहार" खेल, छात्रा के भाई ने काटा बवाल; बुलानी पड़ी पुलिस

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश रॉय ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर संबंधित निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन से भी आवश्यक दस्तावेज व मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस मामले में अहम कड़ी साबित हो सकती है। वहींए इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में इलाज की गुणवत्ता और चिकित्सा प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख