#अपराध

September 19, 2025

भारत-पाक मैच पर 300 करोड़ का सट्टा ! हिमाचल सहित 4 राज्यों के 35 जगह इनकम टैक्स की रेड

15 लोग गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की ज्वेलरी, महंगी लग्जरी गाड़ियां जब्त

शेयर करें:

Ind-Pak-Cricket-Match.jpg

शिमला। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही तनाव और रोमांच के पर्याय रहे हैं। मैदान पर तीखी टक्कर के साथ ही, ऐसे हाई-प्रोफाइल मैचों में सट्टेबाजी का बाजार भी तेजी पकड़ लेता है। हाल ही में सरकार द्वारा फैंटेसी गेमिंग और कुछ सट्टेबाजी ऐप्स (जैसे ड्रीम11, रम्मी) आदि पर कड़ी निगरानी के बाद अब गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क तेज़ी से सक्रिय हो गए हैं।

 

ऐसे ही एक बड़ी सट्टेबाजी का खुलासा रविवार को भारत पाक के बीच खेले गए एशिया कप के क्रिकेट मुकाबले में भी लगा था। जिसका इनकम टैक्स की रेड़ में खुलासा हुआ है। बता दें कि रविवार को एशिया कप के भारत पाक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। 

4 राज्य, 35 ठिकानों पर रेड, 300 करोड़ के सट्टे का खुलासा 

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज एशिया कप मुकाबले के दौरान इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आयकर विभाग की टीम ने हिमाचल सहित देशभर में फैले एक ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। "ऑपरेशन एंड गेम" नाम से आयकर विभाग की चंडीगढ़ और शिमला की टीमों के संयुक्त अभियान में हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़, हरियाणा, और पंजाब में 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान करीब 300 करोड़ रुपये के अवैध सट्टे का खुलासा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी लैंडस्लाइड- सेंट एडवर्ड स्कूल पर खतरा, दो दिन के लिए बंद

नेटवर्क की अंतरराष्ट्रीय जड़ें

इस पूरे नेटवर्क के संचालन में दुबई और आर्मेनिया से सीधा कनेक्शन पाया गया है। आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से करोड़ों रुपये की ज्वेलरी, महंगी लग्जरी गाड़ियां, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और सर्वर जब्त किए गए हैं। माना जा रहा है कि हवाला के जरिये करोड़ों रुपये विदेश भेजने की भी योजना थी।

यह भी पढ़ें: विमल नेगी केस : थाने में डिलीट हुआ था पेन ड्राइव का डाटा, CCTV फुटेज ने खोले कई राज

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क World-777, Diamond Exchange और 10xBet जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से क्रिकेट, कार रेसिंग और यहां तक कि राजनीतिक घटनाओं पर भी सट्टा लगवा रहा था। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बैटिंग ऐप्स पर लाइव कैसिनो और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ग्राहकों को दांव बढ़ाने के लिए लुभाया जाता था। अकेले भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 50 करोड़ रुपये से अधिक का सट्टा लगाया गया था।

ड्रीम 11 और फैंटेसी गेम्स पर बढ़ी निगरानी

हाल के वर्षों में भारत में ड्रीम 11 जैसे फैंटेसी गेम्स को लेकर भी कानूनी बहस तेज हुई है। केंद्र सरकार ने इस तरह की ऐप पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिससे पारंपरिक फैंटेसी गेमिंग की जगह अब गैर.कानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ने ले ली है। यह नेटवर्क इसी प्रवृत्ति का फायदा उठाकर तेजी से फैला है, खासकर क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों में।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, उजड़ गया परिवार- बेटे के सामने मां-बाप ने तोड़ा दम

भारत-पाक मैच: तनाव और सट्टेबाजी का पुराना रिश्ता

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों और सट्टा बाज़ार के लिए भी बेहद संवेदनशील होते हैं। हर बार जब दोनों देश क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होते हैं, सट्टेबाज़ी नेटवर्क पूरी तरह सक्रिय हो जाते हैं। इस बार भी एशिया कप के इस बहुचर्चित मैच के दौरान सट्टेबाजी ने नए रिकॉर्ड बना दिए।

ईडी ने भी कसा शिकंजा – क्यूएफएक्स घोटाले में गिरफ्तारी

इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी ऑनलाइन निवेश घोटालों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। क्यूएफएक्स / वाईएफएक्स / बॉटब्रो प्लेटफॉर्म्स के जरिये किए गए बड़े निवेश घोटाले में सक्रिय मुख्य एजेंट हरिंदरपाल सिंह को मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत गिरफ्तार किया गया है। चंडीगढ़ की विशेष पीएमएलए अदालत ने आरोपी को नौ दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी लैंडस्लाइड- सेंट एडवर्ड स्कूल पर खतरा, दो दिन के लिए बंद

 

ईडी की जांच देश के विभिन्न राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि में दर्ज कई एफआईआर पर आधारित है, जिनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (साजिश), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज हैं।

ऑनलाइन सट्टेबाजी का बदलता स्वरूप

कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कहना है कि हाल के वर्षों में फैंटेसी गेमिंग और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती के बाद अवैध सट्टेबाजी के नेटवर्क और भी भूमिगत और अंतरराष्ट्रीय हो गए हैं। पारंपरिक बुकियों की जगह अब हाई-टेक सर्वर, क्रिप्टोकरेंसी और हवाला चैनलों का इस्तेमाल बढ़ रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख