#राजनीति

September 19, 2025

कंगना बोली- विक्रमादित्य कहां उड़ा रहे गुल**छर्रे... आपदा में कोई विदेश - कोई हनीमून पर जा रहे

मणिकर्ण में सड़कों की हालत देख विक्रमादित्य पर भड़की कंगना

शेयर करें:

kangana ranaut attack vikrmaditya

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की आपदा से प्रभावित मणिकर्ण घाटी के दौरे पर पहुंचीं मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रदेश संकट में है, तब सरकार के जिम्मेदार नेता जश्न और छुट्टियों में व्यस्त हैं।

विक्रमादित्य पर साधा निशाना

कंगना ने कहा मुख्यमंत्री महोदय तो ठीक है, लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री कहां है, वो कहां गुलछर्रे उड़ा रहे हैं। उनको भी तो आपदा प्रभावित क्षेत्र में होना चाहिए। हमें वो पूछते रहते हैं कि वो नहीं आई, खुद पीडब्ल्यूडी मंत्री कहां हैं। कंगना ने कहा, यह बात ठीक नहीं है। वो अपनी शादी पर निकल रहे हैं, कोई अपने हनीमून पर निकल रहे हैं। कोई विदेश निकल रहा है, क्या ये सही वक्त है, इस तरह की खुशियां, छुट्टियां और उत्सव मनाने का।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल में चल रहा था "प्यार का इजहार" खेल, छात्रा के भाई ने काटा बवाल; बुलानी पड़ी पुलिस

 

कंगना ने तीखे शब्दों में कहा कि हिमाचल प्रदेश में सैकड़ों लोग आपदा से परेशान हैं, सड़कों पर मलबा पड़ा है, लोग किलोमीटरों तक पैदल चलने को मजबूर हैं। लेकिन मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं और पीडब्ल्यूडी मंत्री शादी और हनीमून की तैयारियों में व्यस्त हैं। 

जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार मस्त है

कंगना ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कागजों में काम कर रही है। मैंने भुंतर से मणिकर्ण तक सड़क मार्ग को लेकर दिशा समिति की बैठक में भी मामला उठाया था। केंद्र सरकार ने बजट जारी किया, लेकिन आज तक सड़क बहाल नहीं हो सकी। इसका सीधा मतलब है कि प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि जनता को पैदल चलना पड़ रहा है, बीमार लोगों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा पा रहा, व्यापार बर्बाद हो गया है, लेकिन कांग्रेस के नेता विदेशों में मौज मना रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच पर लगा था 300 करोड़ का सट्टा ! हिमाचल सहित 4 राज्यों में इनकम टैक्स की रेड में खुलासा

सरकार के पास संवेदनशीलता नहीं बची

कंगना रनौत ने कहा कि आपदा के बाद इतने दिन बीत जाने के बावजूद सरकार जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं कर पाई है। ऑफिसर दफ्तरों में बैठे हैं] नेता विदेश में हैं] और जनता की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। अगर हमारे पास सीधे हस्तक्षेप करने का अधिकार होता] तो ये स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा- लोग कांग्रेस के करप्शन से दुखी है।

शादी और विदेश यात्रा पर भी उठाए सवाल

गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह की शादी कुछ ही दिनों में होने जा रही है, वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू इस समय एक निजी विदेश दौरे पर हैं। कंगना ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "जब प्रदेश जल रहा है, तब नेता जश्न मना रहे हैं। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है?"

 

यह भी पढ़ें: सावधान रहें हिमाचल के लोग ! प्रदेश के 11 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

जनता का दुख, नेताओं की बेफिक्री

कुल्लू घाटी में संवाददाताओं से बात करते हुए कंगना ने कहा कि "हिमाचल की जनता आज कांग्रेस की लापरवाही और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। हमें बार-बार पूछा जाता है कि हम कहां हैं, लेकिन असली सवाल यह है कि जिम्मेदारी निभाने वाले मंत्री कहां हैं?"

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख