#अपराध

April 7, 2025

हिमाचल : रास्ता बनाने के लिए हुई भिडंत, किसी की खोपड़ी फूटी- तो कोई खाई में गिरा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो

शेयर करें:

Sirmaur News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से लड़ाई का एक मामला सामने आया है। यहां राजगढ़ उपमंडल के पाबियाना क्षेत्र में रास्ते के निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। इस वारदात में पुरुषों समेत कुछ महिलाएं भी शामिल थी।

दो गुटों में खूनी संघर्ष

इस घटना में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के बीच लाठी डंडे चले हैं। इस मारपीट में एक व्यक्ति सड़क से खाई में लुढ़क गया। इस पूरी घटना में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं। किसी को सिर में चोटें आई हैं तो किसी के हाथों-पैरों में घाव हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खर्च घटाने के लिए अफसरों को सिर्फ एक ही गाड़ी की अनुमति देगी सुक्खू सरकार

रास्ते को लेकर शुरू हुआ झगड़ा

आपको बता दें इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटनाक्रम बीते कल दोपहर बाद का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, अमरदत्त नाम का व्यक्ति पबियाना में नाले के साथ JCB लगाकर रास्ते का निर्माण कर रहा था। इसी बीच वहां कुछ लोग आ गए।

काम बंद करने को कहा

उन लोगों का कहना था कि जिस जमीन पर अमरदत्त रास्ता बना रहा है- वो जमीन उनकी है। इस जमीन पर वो लोग बरसों से घास काटते आ रहे हैं। उन्होंने अमरदत्त को वहां पर JCB का काम बंद करवाने को कहा। ऐसे में दोनों गुटों की महिलाओं व पुरुषों में कहासुनी बढ़ गई और झगड़ा शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फैल रहा नया वायरस- जानें क्या हैं लक्षण, बचाव और कारण

एक-दूसरे पर बरसाए खूब डंडे

इसके बाद देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति खाई में लुढ़क गया। मगर दूसरे पक्ष का व्यक्ति फिर भी नहीं रुका- वो खाई में पहुंचकर उससे मारपीट करने लगा। इस मारपीट में दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हए हैं।

 

घटनास्थल पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें सोलन अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर इलाज देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फेसबुक कमेंट से भड़के बंदे ने मिस्त्री को बुरी तरह धुना, पुलिस जांच कर रही

पुलिस ने मांगे कागजात

मामले की पुष्टि करते हुए राजगढ़ पुलिस थाना के SHO राजविंदर सिंह ने बताया कि अमरदत्त की शिकायक के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मौके पर राजस्व विभाग की टीम को बुलाया गया है। दोनों गुटों से जमीन संबंधित कागजात मांगे गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख