#अपराध

February 9, 2025

हिमाचल: घूसखोर लेडी अफसर निकली करोड़ों की मालकिन, नौकरी के साथ प्रॉपर्टी भी जाएगी ?

ऊना और कुल्लू के घर में विजिलेंस की रेड, मनाली में भी है संपत्ति

शेयर करें:

Bribe Case Kullu woman officer

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में दो दिन पहले विजिलेंस की टीम ने 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त भविता टंडन सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया था। अब विजिलेंस की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की इस महिला अधिकारी पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विजिलेंस टीम ने महिला अधिकारी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।

विजिलेंस की टीम

महिला अधिकारी को पकड़ने के बाद विजिलेंस ने दो टीमें बनाकर महिला अधिकारी के दो ठिकानों पर दबिश दी है। विजिलेंस कुल्लू की टीम ने जहां जिला मुख्यालय में स्थित उनके आवास में रेड की और रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लिया है। वहीं विजिलेंस ऊना की दूसरी टीम ने उनके घर में कार्रवाई की है। हालांकि दोनों ही टीमों को इस रेड के दौरान कुछ खास हाथ नहीं लगा है।

विजिलेंस ने घर से रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया

विजिलेंस की टीम ने महिला अधिकारी भविता टंडल के घर से कुछ रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया है और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि महिला अधिकारी ने अब तक कहां कहां और कितनी संपत्ति अर्जित की है। बताया जा रहा है कि रिश्वत मामले में फंसी महिला अधिकारी ने अब तक काफी जगहों पर संपत्ति अर्जित कर रखी है। उनकी पर्यटन नगरी मनाली में भी एक संपत्ति है। महिला अधिकारी की इन सारी संपत्तियों की विजिलेंस की टीम जांच कर रही है।

क्या बोले डीएसपी विजिलेंस

जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस की दो टीमों ने आरोपियों के घर में रेड की है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिश्वत मामले में अब विजिलेंस तीनों अधिकारियों से पूछताछ करेगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला अधिकारी ने दूसरी बार बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते हुई गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में दो दिन पहले ही खाद्य सुरक्षा विभाग कुल्लू में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात महिला अधिकारी भविता टंडन को विजिलेंस की टीम ने 1ण्10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था। इस महिला अधिकारी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी और चपड़ासी को भी विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैंक में महिला ने गिरवी रखा नकली सोना, लाखों का लोन लेकर लूटी मौज

नोटिस को दबाने को मांगी थी रिश्वत

महिला अधिकारी ने एक होटल कारोबारी को खराब खाना, गलत ब्रांड वाले पापड़ से जुड़े मामले में मिले नोटिस को दबाने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत होटल कारोबारी पदम चंद ने विजिलेंस से कर दी थी। होटल कारोबारी जब महिला अधिकारी को रिश्वत के 1ण्10 लाख रुपए देने के लिए कुल्लू खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचा तो महिला अधिकारी ने उसे यह पैसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी को देने को  कहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने होटल कारोबारी को यह पैसे बाहर बैठे चपड़ासी को देने को कह दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे की तस्करी में शामिल कई बड़े नेता, खाकी पर भी दाग- 60 की पहचान

सहायत आयुक्त सहित तीन को किया था गिरफ्तार

जब शिकायतकर्ता ने चपड़ासी को यह पैसे दिए, तो विजिलेंस ने मौके पर पहुंच कर सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और चपड़ासी को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं रिश्वत के पैसों को भी कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। अब विभाग सहायक आयुक्त की संपत्ति को खंगालने में जुटा हुआ है। बता दें कि महिला अधिकारी इससे पहले भी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख