#अपराध
February 9, 2025
हिमाचल : चिट्टे की तस्करी में शामिल कई बड़े नेता, खाकी पर भी दाग- 60 की पहचान
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के बिजनेस में कई नेता भी रडार पर हैं
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का नशा युवा पीढ़ी को धीरे-धीरे बर्बाद कर रहा है। वहीं, चिट्टा तस्करी में कुछ पुलिस कर्मियों और नेताओं का भी नाम सामने आ रहा है, जिससे पूरे राज्य में हलचल मच गई है। राज्य पुलिस और STF ने हाल ही में कई जिलों में तस्करों और पुलिस कर्मियों के ठिकानों पर दबिश दी। शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली है कि चिट्टा तस्करी में कुछ पुलिस कर्मियों के साथ-साथ नेताओं की भी संलिप्तता हो सकती है।
STF ने विभिन्न जिलों में पुलिस कर्मियों और तस्करों के घरों पर रेड की थी। इस रेड में 60 संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है, हालांकि यह साफ नहीं कहा जा सकता कि ये सभी चिट्टा तस्करी में शामिल हैं।STF की कार्रवाई से पहले ही तस्करों को इसकी सूचना मिल गई थी और उन्होंने रेड की खबर को चारों ओर फैलाया। रेड के दौरान कुछ मोबाइल उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनसे यह पता लगाया जाएगा कि पुलिस कर्मियों का संपर्क नशा तस्करों से तो नहीं है।
STF की कार्रवाई से प्रदेश पुलिस के कई कर्मियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें ऊना, बद्दी, और बिलासपुर जिलों में कार्रवाई की गई। इस दबिश से गृह विभाग की भी किरकिरी हो रही है और होमगार्ड व विजिलेंस ब्यूरो में इस पर चर्चा हो रही है।STF की ओर से यह चेतावनी दी गई है कि आने वाले समय में फिर से राज्य में चिट्टा तस्करी के खिलाफ दबिश दी जा सकती है।
बताते चलें कि प्रदेश में चिट्टे की बढ़ती बिक्री और सेवन से युवाओं की मौत हो रही है। घर-घर तक चिट्टा पहुंच चुका है और प्रदेश के कई उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों के बेटे भी नशे की चपेट में आ गए हैं। सरकार नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने की योजना बना रही है।
वहीं, प्रदेश में फैल रहे चिट्टे के जाल को तोड़ने के लिए प्रदेश पुलिस द्वारा कई सरगनों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। वहीं, बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में भी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसी के साथ राज्य पुलिस द्वारा कई जिलों में दबिश देकर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चिट्टे की भारी खेप भी बरामद की गई है। उधर, पुलिस, राजनेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आने के बाद से चिट्टा तस्करी के मामले को अलग तरह से भी देखा जा रहा है।