#अपराध

February 8, 2025

हिमाचल में महिला अधिकारी ने दूसरी बार बेचा ईमान, रंगे हाथों रिश्वत लेते हुई गिरफ्तार

विजिलेंस ने फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन दफ्तर से 3 किए अरेस्ट

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी किसी ना किसी बात को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। बहुत सारे कर्मचारी ऐसे भी हैं- जो चंद रुपयों के लिए अपना ईमान बेच देते हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सामने आया है। यहां विजिलेंस टीम ने महिला अधिकरी समेत तीन लोगों को रंगे हाथों रिश्वत लेते अरेस्ट किया है।

महिला असिस्टेंट कमीश्नर समेत 3 अरेस्ट

विजिलेंस की टीम ने कुल्लू की फूड एंड सेफ्टी विभाग की महिला असिस्टेंट कमीश्नर भाविता टंडन को दूसरी बार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। महिला अधिकारी समेत फूड सेफ्टी ऑफिसर और चपड़ासी भी गिरफ्तार हुए हैं। तीनों को दो लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शादी से घर लौट रहे थे बाराती, गहरी खाई में गिरी गई कार

दो लाख मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, भविता टंडन ने एक शिकायत को दबाने के लिए पदम चंद नाम के होटल कर्मचारी से दो लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। पंदम चंद ने इस बात की सूचना विजिलेंस टीम को दे दी। इसी के आधार पर विजिलेंस की टीम ने भविता टंडन को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ने का जाल बिछाया।

विजिलेंस ने बिछाया जाल

विजिलेंस ने पदम चंद को बीते कल 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन दफ्तर भविता टंडन के पैसे देने के लिए भेज दिया। दफ्तर में मौजूद भविता टंडन ने वो पैसे फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज को देने के लिए कहा। जबकि, पंकज ने पदम चंद को ये पैसे दफ्तर में मौजूद चपड़ासी केशव राम को देने के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर बैठे एक ही गांव के दो लोगों ने त्यागे प्राण

दफ्तर से तीन हुए गिरफ्तार

ऐसे में पदम चंद ने जैसे ही ये पैसे चपड़ासी केशव राम को पकड़ाए- वैसे ही विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन दफ्तर में मौजूद महिला असिस्टेंट कमिश्वनर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और चपड़ासी तीनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रकम भी बरामद कर ली।

होटल कारोबारी से मांगी रिश्वत

विजिलेंस के अनुसार, भविता टंडन ने बीते साल नवंबर महीने में पदम चंद को खाद्य और सुरक्षा और विनियमन अधिनियम, 2011 के तहत एक नोटिस जारी किया था। जिसमें पदम चंद के होटल में गलत ब्रांड वाले पापड़ और असुरक्षित खाना पकाने का तेल रखने के बारे में कहा गया था। इसी नोटिस को दबाने के लिए उसने पदम चंद से रिश्वत मांगी थी। जिसके लिए अब उसे रंगे हाथों दर-दबोच लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता महाराज- जिनके गढ़ में एक साथ विराजते हैं शिव और शक्ति

दूसरी बार गिरफ्तार हुई महिला

बताया जा रहा है कि भविता टंडन से कुल्लू जिले के सभी दुकानदार और होटल कर्मचारी परेशान थे। साल 2009 में भी भविता टंडन को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उस वक्त भविता धर्मशाला में फूड इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थी। भविता ने उस वक्त एक कारोबारी से आचार के सैंपल पास करवाने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख