#अपराध

September 26, 2025

हिमाचल : गिरफ्तारी से बचने के लिए SDM ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, क्या मिलेगी जमानत?

ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ दफ्तर में किया मुंह काला, वीडियो भी बनाई

शेयर करें:

Una SDM Vishav Mohan Dev Chauhan

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के SDM विश्व मोहन देव चौहान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। SDM विश्व मोहन देव चौहान (HAS टॉपर 2017) पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज हुआ है। गुरुवार को उन्होंने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अंतरिम अग्रिम जमानत याचिका दायर की।

हाईकोर्ट पहुंचे SDM ऊना

इस पर न्यायाधीश राकेश कैंथला की अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें : कुल्लू दशहरा में 365 साल बाद ये देवता साहिब होंगे शामिल, 200 KM की पैदल यात्रा करेंगे तय

अदालत में हुई प्रारंभिक सुनवाई

FIR की कॉपी देखने के बाद अदालत ने पाया कि पीड़िता ने याचिकाकर्ता पर 10 अगस्त 2025 को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायत में कहा गया है कि 20 अगस्त को भी आरोपी ने उसे एक विश्राम गृह में बुलाया, जहां दोबारा दुष्कर्म हुआ।

युवती का किया रेप...

पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। अदालत ने इन आरोपों को प्रथमदृष्टया गंभीर माना और यह टिप्पणी की कि दुष्कर्म जैसे मामलों में अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का भी यही स्पष्ट निर्देश है। इसी आधार पर फिलहाल हाईकोर्ट ने SDM को कोई अंतरिम राहत नहीं दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और SDM ने किया 'कांड', पुलिस ने FIR नहीं की दर्ज- जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?

आरोप लगाने वाली महिला एक सरकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। महिला का कहना है कि एसडीएम ने पहले उसे शादी का झांसा दिया और इसी भरोसे का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण किया।

  • पहली घटना 10 अगस्त को घटित होने की बात कही गई है।
  • दूसरी घटना 20 अगस्त को हुई, जब उसे सरकारी विश्राम गृह में बुलाकर दुष्कर्म किया गया।
  • महिला का आरोप है कि इस दौरान एसडीएम ने आपत्तिजनक वीडियो बनाया।
  • इसके बाद धमकाया कि वह एक बड़ा अधिकारी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
  • आरोपों से आहत पीड़िता ने आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल पर स्किड हुई बाइक, पर्यटक सहित ब्यास नदी में जा गिरी; पंजाब से आया था घुमने

SDM फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

जैसे ही मामला दर्ज हुआ, आरोपी एसडीएम गायब हो गए। पुलिस की ओर से उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। ऊना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। चूंकि आरोपी अधिकारी 2017 बैच का HAS टॉपर रह चुका है, ऐसे में पूरे प्रशासनिक तंत्र में इस मामले को लेकर भारी चर्चा है। लगातार कुछ समय से प्रदेश के वरिष्ठ और युवा अधिकारियों पर गंभीर आरोपों के मामले सामने आने से सरकारी सेवा की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख