#अपराध
November 8, 2025
हिमाचल: कार में नशा लेकर घूम रहे थे दो युवक गिरफ्ताार, पुलिस को देख छूटने लगे थे पसीने
पुलिस ने कार सवार दो युवकों को नशे के साथ धरा
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला सुंदरनगर उपमंडल के पुंघ फोरलेन का है। यहां पुलिस ने नाके के दौरान एक कार से 249 ग्राम चरस बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह घटना एक बार फिर प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे पर सवाल खड़े करती है।
शनिवार सुबह सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम पुंघ फोरलेन पर नियमित नाका लगाए हुए थी। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब चालकों से गाड़ी के कागज़ दिखाने को कहा तो वे टालमटोल करने लगे। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चालक सीट के पीछे रखे पैकेट से 249 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हाईवे से गुजर रहे थे वाहन, अचानक दरका पहाड़ और सड़क पर हो गई पत्थरों की बरसात
पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कार्तिक निवासी गांव मनलोग डाकघर दयोटी जिला सोलन तथा रोहित निवासी वार्ड नंबर.12 वर्मा निवास, दोभीघाट रोड सोलन के रूप में हुई है। दोनों युवक एक ही कार में यात्रा कर रहे थे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि ये युवक चरस कहां से लाए थे और इसे किसे बेचने जा रहे थे। डीएसपी ने कहा कि नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों से नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। खासकर मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर जिलों में चरस और सिंथेटिक ड्रग्स की अवैध सप्लाई में इजाफा देखा जा रहा है। स्थानीय युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं, जिससे परिवार और समाज दोनों पर बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद नशे का नेटवर्क गांवों और कस्बों तक पहुंच चुका है, जो चिंता का विषय है।