#हादसा

November 8, 2025

हिमाचल: हाईवे से गुजर रहे थे वाहन, अचानक दरका पहाड़ और सड़क पर हो गई पत्थरों की बरसात

मलबे की चपेट में नहीं आया कोई वाहन

शेयर करें:

Himachal News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में बारिश के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्गों का टूटना या पहाड़ों से हाईवे पर मलबा गिरना आम हो गया था। अब जब बारिशें थम गई हैं और दिन में मौसम साफ रहता है, धूप खिली रहती है, तो भी हमीरपुर जिले में हाईवे पर पहाड़ दरक गया। घटना आज दोपहर लगभग 12:30 बजे की है। घटना नेशनल हाईवे 503 ए (ऊना-जाहू मार्ग) पर भोटा के समीप झिरालड़ी के पास की बताई जा रही है।

दरक-कर सड़क पर गिरा पहाड़

हमीरपुर जिले धूप से खिला हुआ था। कोई ये अंदेशा भी नहीं लगा रहा था कि पहाड़ यूं दरककर सड़क पर आ गिरेगा। लोगों के मुताबिक मौसम साफ था, धूप खिली हुई थी, ऐसे में अचानक इस घटना से लोग भी हैरान रह गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल के मासूम ने खो दिया पिता, घर लौट रहे वकील की कार बस से जा टकराई

भूस्खलन से हाइवे पूरी तरह बंद

देखते ही देखते भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर और झाड़ियां सड़क पर आ गिरे। भूस्खलन के कारण हाईवे पूरी तर बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गनीमत रही कि कोई वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया।

पुलिस और PWD को दी सूचना

लोगों ने जैसे ही पत्थर गिरते देखे तो अपने-अपने वाहन पहले ही रोक लिए और देखते ही देखते पहाड़ी से काफी बड़ा हिस्सा दरककर हाईवे पर आ गया। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस व लोक निर्माण विभाग को दी।

यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने अनुराग को दिया जवाब, बोले- खुद को पांडव कहने वाली भाजपा में चल रही सत्ता की लड़ाई

चल रहा मलबा हटाने का काम

पुलिस और विभाग को जैसे ही सूचना मिली तो टीम व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यातायात को नियंत्रित करते हुए राहत कार्य शुरू किया। मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा।

संबंधित सड़क पर ना करें सफर

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जबतक सड़क पूर्ण रूप से बहाल नहीं हो जाती, तब तक इस सड़क मार्ग पर यात्रा करने से बचें। वहीं PWD विभाग का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द साफ कर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख