#अपराध

May 16, 2025

हिमाचल : स्कूटी पर चिट्टा सप्लाई करने निकले दो युवक धरे, ड्रग मनी भी की बरामद

ऊना के नंगल में हेरोईन और ड्रग मनी सहित दो युवक अरेस्ट

शेयर करें:

Chitta News Una Nangal

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार इस कद्र बढ़ गया है कि प्रदेश में हर दिन नशे के मामले सामने आ रहे हैं। नशा तस्कर अपने फायदे के लिए प्रदेश की युवा पीढ़ी का भविष्य खत्म करने पर तुले हुए हैं। पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, बावजूद इसके नशा तस्करी का धंधा खत्म नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला अब ऊना जिला के साथ लगते नंगल से सामने आया है।

ऊना के नंगल में नशे के साथ पकड़े दो युवक

मिली जानकारी के अनुसार नंगर पुलिस ने दो युवकों से ना सिर्फ नशे की बड़ी खेप पकड़ी है, बल्कि उनके पास से ड्रग मनी भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। दोनों ही युवक नंगल के रहने वाले हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आए थे और उसे आगे कहां सप्लाई करने जा रहे थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सेना के सम्मान में छोटी काशी में निकाली तिरंगा यात्रा, 100 मीटर लंबे झंडे ने बढ़ाई शोभा

क्या बोले डीएसपी नंगल

मामले की जानकारी देते हुए नंगल पुलिस थाना के डीएसपी कुलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर अमृतसर से चिट्टे की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। जिस पर नंगल पुलिस ने एएसआई केशव कुमार व एएसआई मदनलाल के नेतृत्व में पीएनएफसी चौक के निकट नाका लगा दिया।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह के विभाग ने ठेकेदारों की जेब पर डाला बोझ, टेंडर कॉस्ट में कर दी बढ़ोतरी

तलाशी में स्कूटी की डिग्गी से मिला नशा

इसी बीच दो युवक एक स्कूटी नंबर (पीबी74सी-9019) पर सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों को रोक लिया और स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस को स्कूटी की डिग्गी में छिपाया 60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। वहीं युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 5100 रुपए की ड्र मनी भी बरामद हुई। पुलिस ने स्कूटी और नशे को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में गर्मी से मिलेगी राहत: 6 दिन बारिश अंधड़ की जताई संभावना; दो दिन रहेगा येलो अलर्ट

दोनों पर पहले भी दर्ज हैं कई मामले

गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों की पहचान गुरनाम मोजोवाल व सागर नंगल के तौर पर हुई है। डीएसपी कुलवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों पर पहले भी नशा तस्करी सहित विभिन्न मामने दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों से यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उनके साथ चिट्टा तस्करी में और कौन कौन लोग जुड़े हैं। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख