#हादसा
May 18, 2025
हिमाचल : लकड़ियां लेने गया था लड़का, पुल पार करते नदी में गिरा- नहीं बच पाया बेचारा
घर पर इतंजार करता रहा गया परिवार- गहरे पानी में डूबा बेटा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में शनिवार को एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे एक 16 वर्षीय किशोर की नदी पार करते वक्त फिसलकर पानी में डूब जाने से मौत हो गई।
यह हादसा दोपहर लगभग तीन बजे ढीम कटारू के पास हुआ, जहां उमेश कुमार पुत्र गीता नंद, निवासी गांव दरजडीं लकड़ी इकट्ठा करने के बाद वापस लौट रहा था। रास्ते में उसे एक खड्ड पार करनी थी, लेकिन पानी का बहाव तेज था।
जब उमेश पत्थरों पर से गुजरते हुए नदी पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा। गहराई और तेज बहाव के कारण वह पानी में बह गया। संयोगवश उस समय पास के खेतों में कुछ ग्रामीण काम कर रहे थे, जिन्होंने युवक को बहते देखा और तत्काल मदद के लिए दौड़े।
गांव के ही एक युवक अजय ने साहस दिखाते हुए तुरंत पानी में छलांग लगाई और काफी मशक्कत के बाद उमेश को बाहर निकाला। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल जंजैहली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। DSP करसोग गौरवजीत ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत हो रही है।
उमेश की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि उमेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामों में भी हाथ बंटाता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।