#अपराध
January 31, 2025
हिमाचल आकर दो लोगों ने खाई में फेंक दिया था युवक, हरियाणा से हुए अरेस्ट- गाड़ी भी हुई बरामद
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किए आरोपी
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो दिनों के अंदर युवक की लाश को खाई में फेंकने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
इतना ही नहीं पुलिस टीम ने वो गाड़ी भी बरामद कर ली है- जिसमें आरोपी युवक के शव को लेकर आए थे। दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि ये मामला बीती 28 जनवरी को सामने आया था। जब गिरिपार क्षेत्र में खाई में एक युवक का शव पड़ा मिला था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई थी।पुलिस टीम को एक बाइक सवार ने सूचना दी थी कि वो चांदनी से सतौन की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि मानल के पास एक कार से दो युवक उतरे और उन्होंने कार से कुछ निकाल कर खाई में फेंक दिया। इसके बाद दोनों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए।
वहीं, बाइक सवार ने सतौन पहुंच कर अपने एक साथी को ये पूरी घटना बताई। फिर दोनों वापस मानल आए और खाई में उतर कर देखने लगे- तो उन्हें खाई में एक युवक की लाश पड़ी मिली। लाश को देखकर दोनों युवकों के होश उड़ गए। युवकों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खाई में से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल भेज दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने हर पहलू की गहनता से जांच की। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। साथी ही घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV की फुटेज खंगाली। CCTV फुटेज से पुलिस टीम ने गाड़ी का नंबर ढूंढ लिया।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम ने पाया कि हरियाणा नंबर की एक सफेद रंग की मारूति कार HR02N-8811 का इस्तेमाल कर इस वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था। फिर पुलिस टीम ने नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी को हरियाणा के यमुनानगर से बरामद कर लिया। साथ ही मौके पर दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों की उम्र 30 साल से भी कम है और दोनों यमुनानगर, हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने पुरुवाला में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।