#अपराध
July 16, 2025
हिमाचल पुलिस ने धरे दो इंटरस्टेट नशा तस्कर, एक पर 10- दूसरे के खिलाफ दर्ज हैं 3 केस
कार से सप्लाई करने जा रहे थे दोनों
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में दिन-प्रतिदिन नशा तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा भी इन तस्करों की धर-पकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में अब ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने दो कुख्यात नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों पर पहले से भी कई मामले अपराधिक प्रवृतियों और नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। ताजा मामले में पुलिस टीम ने इन आरोपियों से चिट्टे की खेप बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना इदौरा की टीम ने रैहन-इंदौरा वाया मौकी मार्ग पर मलाहड़ी में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम ने ऑल्टो कार नंबर HR27G-1179 को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 13.01 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए दोनों आरोपी एक ही गांव के हैं। दोनों आरोपी कांगड़ा जिले के भदरोया गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं और दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
आरोपियों में से एक आरोपी पर दस मामले दर्ज हैं। जबकि, दूसरे के खिलाफ पहले से तीन मामले चल रहे हैं। दोनों के खिलाफ इन-इन थानों में मामले दर्ज हैं-
आरोपी विकास कुमार-
आरोपी विशाल कुमार-
वहीं, दूसरे आरोपी विशाल कुमार के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में दो और पठानकोट पुलिस थाना में एक मामले सहित आपराधिक गतिविधियों व नशा तस्करी के कुल 3 मामले दर्ज हैं। विशाल कुमार पर जेल से फरारी, चोरी और NDPS एक्ट के मामले दर्ज हैं।