#अपराध
January 3, 2026
हिमाचल पुलिस ने नाके पर रोकी बोलेरो : अंदर बैठे युवकों से मिला ढेर सारा चिट्टा, हुए अरेस्ट
युवकों के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस- किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं तार
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल जिस तेजी से फैलता जा रहा है, वह अब पहाड़ी जिलों की शांति और सामाजिक ताने-बाने के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक पहुंच चुका यह जहर युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बढ़ते नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार तेज हो रही है।
कांगड़ा जिले में नूरपुर पुलिस ने ऐसे ही एक अभियान के तहत नशा माफिया को करारा झटका दिया है। पुलिस टीम ने चिट्टे (हेरोइन) की खेप के साथ दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि कल नूरपुर थाना पुलिस ने कंडवाल क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने नियमित जांच के लिए एक बोलेरो जीप HP39C-7284 को रोककर तलाशी ली। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार दोनों युवक हक्के-बक्के रह गए।
तलाशी में गाड़ी में सवार दो युवकों के पास से 10.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शाहपुर के रहने वाले हैं। दोनों को नूरपुर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की पहचान-
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25 और 29-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि बरामद चिट्टा किसी संगठित नेटवर्क के जरिए सप्लाई किया जा रहा था।
नूरपुर पुलिस अब इस बात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है कि नशा कहां से लाया गया था और इसे किन इलाकों में खपाने की योजना थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल में बढ़ते नशे को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और नशे की तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
विदित रहे कि, लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले यह साफ संकेत दे रहे हैं कि हिमाचल में नशा अब केवल कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक संकट का रूप ले चुका है। ऐसे में पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ समाज और परिवारों की सतर्कता भी बेहद जरूरी हो गई है, ताकि युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाया जा सके।