#विविध
January 3, 2026
हिमाचल : सहेली के घर गई 14 साल की लड़की, हफ्ते से नहीं लौटी- मां को अनहोनी का डर
लड़की के सही-सलामत लौटने की कामना कर रहा परिवार
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां लोअर खलिनी क्षेत्र की एक 14 साल की लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। लड़की के ऐसे अचानक लापता हो जाने से उसके परिजन काफी परेशान हैं।
बताया जा रहा है कि लड़की पिछले करीब एक हफ्ते से लापता है। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे हर जगह ढूंढ लिया है, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। बेटी की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे हैं।
बेटी के लापता होने की शिकायत लेकर उसकी मां ने महिला थाना शिमला में शिकायत दर्ज करवाई है। मां ने बताया कि उसकी बेटी 25 दिसंबर को घर से ये कहकर निकली थी कि वो अपनी एक सहेली के साथ एक-दो दिन के लिए जा रही है।
इसके बाद बेटी ने मैसेज भेजकर बताया कि वो 29 या 30 दिसंबर तक घर वापस आ जाएगी। मगर अब सात दिन हो गए हैं- ना तो वो घर लौटी है और ना ही उसका कहीं कुछ अता-पता चल रहा है।
मां को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मां को बेटी की बहुत चिंता हो रही है- वो उसके सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रही है।
लड़की का अचानक इस तरह से गायब हो जाना पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा बन गया है। पूरा परिवार उसे ढूंढने में दिन-रात लगा है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे हर संभव जगह पर ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। अब थक हार कर परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई है।
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने BNS की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बेटी को सही-सलामत ढूंढ लिया जाएगा।