#अपराध
January 29, 2026
हिमाचल में पंजाबी युवकों से मिला ढेर सारा चिट्टा : पुलिस ने नाके पर रंगे-हाथों दबोचे दोनों
पुलिस ने शक के आधार पर ली थी दोनों युवकों की तलाशी
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है और अब इसकी चपेट में युवा ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी तेजी से आ रही हैं। पहाड़ी राज्य में चिट्टा जैसे खतरनाक नशे की बढ़ती खपत और तस्करी ने सामाजिक ताने-बाने को गहरी चोट पहुंचाई है।
चिंता की बात यह है कि नशे के सौदों के लिए अब होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे जैसी जगहों का इस्तेमाल खुलेआम किया जाने लगा है। हालात ऐसे ही कि बाहरी राज्यों के नशा तस्कर भी हिमाचल में आकर नशे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।
इसी कड़ी में भुंतर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चिट्टा तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने दो चिट्टा तस्करों को खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने भुंतर-कुल्लू फोरलेन के पास बड़ा भूईन लिंक रोड पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस टीम ने वहा से गुजर रहे दो युवकों को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका।
तलाशी की बात सुनते ही युवकों के पसीने छूट गए। इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 29 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब के संगरूर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों की उम्र 22 साल बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान-

फिलहाल, पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके वो ये खेप कहां से लाए थे। पुलिस टीम दोनों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
दोनों आरोपियों के मोबाइल का डाटा, कॉल और बैंक डिटेल्स की जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा जल्दी ही दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में जनता के सहयोग की बहुत जरूरत है। उन्होंने लोगों से पुलिस की सहयोग करने की मांग करते हुए कहा कि अगर किसी को भी नशा तस्कर की कोई जानकारी मिलती है- तो तुरंत पुलिस को संपर्क करें। सूचना देने वाली पहचान गुप्त रखी जाएगी।