#अपराध

December 10, 2025

हिमाचल : चरस सप्लाई करने निकले थे दो दोस्त, बीच रास्ते में हुए गिरफ्तार- टैक्सी भी जब्त

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

शेयर करें:

Charas Smugglers Solan

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे का फैलता जाल चुनौती और चिंता का विषय बन गया है। पुलिस टीम द्वारा आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

चरस संग दो धरे

शुरुआती जांच में पाया गया कि ये दोनों युवक काफी लंबे समय से नशे की खरीद-फरोख्त करने के काम में संलिप्त थे। मगर अब पुलिस टीम ने दोनों को रंगे हाथों चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल! आने वाला है बड़ा खतरा, सतलुज में डूब जाएगा पूरा इलाका- रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस को मिली गुप्त सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक सोलन की ओर भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर कंडाघाट की पुलिस टीम ने रास्ते में नाका लगा दिया।

नाके पर पकड़े दो युवक

नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम वहां से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ले रही थी। इसी बीच पुलिस टीम को एक डिजाइयर टैक्सी में सवार युवकों से 413 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ : पंजाब के युवक से मिला लाखों का चिट्टा- अभी और होंगे अरेस्ट

आरोपियों की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सोलन जिले के बठोल गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • करण कुमार (22) पुत्र कुलदीप कुमार
  • शाहरुख खान (30) पुत्र वसीम अहमद

यह भी पढ़ें : चालदा महासू महाराज ने गांव से बाहर निकाल दिया था एक परिवार : 14 पीढ़ियों बाद टूटा वनवास

पूरे नेटवर्क का होगा भंडाफोड़

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम ने आरोपियों की टैक्सी को भी जब्त कर लिया है। जल्द दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख