#अपराध
December 9, 2025
हिमाचल : बाइक पर नशा सप्लाई करने निकले दो यार, हुआ पुलिस से सामना- पहुंचे सलाखों के पीछे
बाइक की सीट के नीचे छुपाई थी चरस
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी और नशे का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों के बावजूद कई क्षेत्रों में नशे का नेटवर्क सक्रिय दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में सुंदरनगर थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में चरस बरामद की है।
मामले में पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि राज्य में नशा तस्करी का जाल कितना तेजी से फैल रहा है।
जानकारी के अनुसार, देर शाम पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान मंडी की ओर से आती एक बिना स्थायी नंबर प्लेट की A/F नंबर बाइक को पुलिस टीम ने रुकवाया। जैसे ही बाइक रोकी गई, उस पर सवार दोनों युवक कागज जांच के लिए देने में टालमटोल करने लगे।
व्यवहार संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तुरंत बाइक की तलाशी ली। सीट के नीचे एक पैकेट मिला। पैकेट खोलकर देखा तो उसमें 380 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
दोनों के खिलाफ थाना सुंदरनगर में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि नशा तस्करों को जड़ से खत्म किया जा सके।
यह मामला हिमाचल में तेजी से फैल रहे नशे की जड़ों को एक बार फिर उजागर करता है। पहाड़ी इलाकों में चरस और अन्य नशे की तस्करी लगातार बढ़ रही है मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और कांगड़ा जिले हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले नेटवर्क भी हिमाचल के युवाओं तक पहुंच बना रहे हैं।
कई मामलों में स्थानीय युवाओं को लालच देकर तस्करी की कड़ियों में शामिल किया जा रहा है। पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन जिस मात्रा में चरस, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स बरामद हो रहे हैं, उससे साफ है कि नशे की जड़ें गहरी हैं और चुनौती बड़ी।
सुंदरनगर पुलिस की यह कार्रवाई नाकाबंदी की अहमियत और पुलिस टीम की सजगता को दर्शाती है। बाइक सवारों के हाव-भाव और कागज़ दिखाने में की गई टालमटोल को देखते हुए पुलिस का तुरंत फैसला लेना इस सफलता का बड़ा कारण रहा।