#अपराध

August 7, 2025

हिमाचल: जंगल में पार्टी कर रहे थे तीन दोस्त, शिकारी ने शिकार समझ चला दी गो**ली

तीन युवकों के अलावा जंगल में और कौन था, पुलिस कर रही जांच 

शेयर करें:

Mandi forest crime News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जंगल में एक युवक को गोली मारने की वारदात सामने आई है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोली चलाने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है।

जंगल में पार्टी करना पड़ा भारी

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला में तीन दोस्त गूल के जंगल में पार्टी करने गए थे। तीनों दोस्त जब पार्टी कर रहे थे, तभी एक दोस्त जंगल में शौच करने के लिए थोड़ी दूरी पर गया था। इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ, और शौच करने वाले युवक के चिल्लाने की आवाज आने लगी। आवाज सुन कर उसके दो अन्य दोस्त मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें तीसरा दोस्त घायल अवस्था में पड़ा मिला। इस मामले को शिकार के साथ जोड़ा जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कॉपी लेने दुकान गया था किशोर, पड़ोसी ने नाले और झाड़ियों में ले जाकर की नीचता

जंगल में पार्टी कर रहे युवक को लगी गोली

बताया जा रहा है कि कमल ठाकुर अपने दो दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी कर रहा था। देर शाम को जब कमल ठाकुर शौच के लिए थोड़ी दूरी पर गया तो एक जोरदार धमाके के बाद उसके चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जिन्हें सुन कर दो दोस्त भी वहां पहुंचे और कमल को घायल देखा। कमल को पीठ पर छर्रे लगे हुए थे। दोनों दोस्तों ने कमल को तुरंत ही उठाकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले गए। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में देर रात फटा बादल, घरों में फंसे कई लोग- चीखों से दहला इलाका

घायल युवक पीजीआई रेफर

मेडिकल कॉलेज में कमल ठाकुर की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों दोस्तों के ब्यान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या तीनों दोस्तों के पास किसी तरह का हथियार था, या नहीं। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में रोहित ठाकुर सबसे आगे- 2 नए मंत्री भी बनेंगे, जानें

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस जंगल में कौन लोग थे, और किसने गोली चलाई, इसकी भी जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस आसपास के गांव के लोगांे से पूछताछ कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही पुलिस गोली चलाने वाले शख्स तक पहुंच जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख