#विविध
May 13, 2025
हिमाचल में फिर दिखे ड्रोन, हुआ ब्लैकआउट- एयरफोर्स ने किया अलर्ट
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं
शेयर करें:
चंबा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश का सीमांत जिला चंबा पूरी तरह अलर्ट पर है। बीती रात डलहौजी शहर के ऊपर दो बार संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गए, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
पहली बार रात करीब 9 बजे के आसपास लोगों ने आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु देखी, जबकि दूसरी बार रात 11 बजे के करीब फिर से ऐसी ही उड़न वस्तु दिखी। दोनों मौकों पर एयरफोर्स से अलर्ट मिलने के बाद डलहौजी में तत्काल ब्लैकआउट घोषित किया गया।
पहली बार रात 9:15 बजे से 10 बजे तक शहर की बिजली गुल कर दी गई और लोगों से कहा गया कि वे घरों की सभी लाइटें बंद कर दें। दूसरी बार रात 11 बजे के तुरंत बाद ब्लैकआउट किया गया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह कदम किसी भी संभावित खतरे को टालने और रक्षात्मक स्थिति बनाए रखने के लिए उठाया गया था।
डलहौजी के SDM अनिल कुमार भारद्वाज ने पुष्टि की कि एयरफोर्स द्वारा दो बार ड्रोन मूवमेंट की सूचना दी गई थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्लैकआउट लागू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और स्थानीय नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
डलहौजी के अलावा चंबा जिले के अन्य हिस्सों में भी ड्रोन देखे जाने की खबरें सामने आई हैं। बालकराम नामक एक स्थानीय नागरिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसने पहाड़ी के ऊपर आसमान में स्थिर रोशनी देखी, जो उसे ड्रोन जैसी लगी। हालांकि, पुलिस जांच के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वह वास्तव में ड्रोन था या कोई तारा। शिकायतकर्ता का कहना था कि वह चमकती रोशनी एक ही स्थान पर स्थिर थी, जिससे संदेह हुआ कि यह स्टार भी हो सकता है।
गौरतलब है कि चंबा जिले की सीमाएं सीधे जम्मू-कश्मीर से लगती हैं, जहां इन दिनों तनाव चरम पर है। ऐसे में यह क्षेत्र भी संभावित खतरों की सूची में आता है और यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। चंबा प्रशासन और पुलिस पहले से अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी में हैं।
इधर, पंजाब के होशियारपुर में बीती रात धमाके सुनाई दिए, जबकि जालंधर में ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। ये घटनाएं ऐसे समय सामने आ रही हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की स्थिति बनी हुई है, लेकिन लगातार सामने आ रहे ड्रोन मूवमेंट्स लोगों में भय और आशंका का माहौल बना रहे हैं।