#यूटिलिटी
May 13, 2025
हिमाचल में अगले पांच दिन मौसम रहेगा साफ, कुछ जगहों पर छाए रहेंगे बादल
अधिकतर जगहों पर सामान्य से नीचे चला गया तापमान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए आने वाले पांच दिन मौसम के लिहाज से राहत भरे रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्यभर में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और सूखा रहने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के कुछ एक-दो क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बीते करीब डेढ़ सप्ताह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात देखने को मिला। इन मौसमी गतिविधियों के कारण अधिकतर जिलों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया था।
खासकर मध्यवर्ती और ऊंचे पर्वतीय इलाकों में मौसम बेहद सुहावना बना हुआ था और आमतौर पर गर्मी से राहत महसूस की जा रही थी। हालांकि, अब मौसम के मिजाज में बदलाव की बारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप खिलेगी, जिससे दिन का तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है। इसका असर विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में महसूस किया जाएगा, जहां अब तक गर्मी का ज्यादा प्रभाव नहीं था। अब वहां भी हल्की गर्मी महसूस होनी शुरू हो जाएगी।
जिन पर्यटकों ने मई के इस समय हिमाचल आने की योजना बनाई है, उनके लिए यह मौसम बेहद अनुकूल रहने वाला है। साफ आसमान, हल्की धूप और खुशनुमा वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करेगा। खासकर मनाली, शिमला, धर्मशाला और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर मौसम के सुहावने रहने की संभावना है।
लंबे समय तक बारिश रुकने से किसानों को भी राहत मिलेगी। पहले हुई ओलावृष्टि और अधिक नमी के कारण फसलों को नुकसान हुआ था। अब मौसम साफ रहने से खेतों में कामकाज की रफ्तार बढ़ेगी और बागवानी कार्यों में भी सहूलियत होगी।