#अपराध

May 13, 2025

हिमाचल में पंचायत का कारनामा- 2 साल का मासूम कर रहा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी, जानें पूरा मामला

बच्चे के परिवार को सता रही चिंता

शेयर करें:

Panchayat Negligence Case

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में ग्राम पंचायत की लापरवाही से जुड़ा एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दो वर्षीय मासूम बच्चे को परिवार रजिस्टर में निजी क्षेत्र में कार्यरत दिखा दिया गया है।

पंचायत का कारनामा

इतना ही नहीं, रजिस्टर में बच्चे को "साक्षर" भी बताया गया है। यह गलती प्रशासन की गंभीरता और ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। यह मामला तब सामने आया जब गांव के निवासी जोगिंदर सिंह ने अपने परिवार के दस्तावेजों की प्रतिलिपि (कॉपी) निकाली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर दिखे ड्रोन, हुआ ब्लैकआउट- एयरफोर्स ने किया अलर्ट

रजिस्टर में बच्चे का नाम

उन्होंने देखा कि उनके केवल दो वर्ष के पोते के नाम के आगे "निजी क्षेत्र में कार्यरत" और "साक्षर" लिखा हुआ है। यह देखकर परिवार हैरान रह गया, क्योंकि बच्चा अभी बोलना और चलना ही सीख रहा है, पढ़ने-लिखने या काम करने का सवाल ही नहीं उठता।

BPL परिवार से रखता है ताल्लुक

जोगिंदर सिंह एक गरीब BPL परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके घर में कुल सात सदस्य हैं और उनका जीवन काफी कठिनाई भरा है। वह कहते हैं कि सरकार की ओर से मिलने वाली BPL योजनाओं का भी उन्हें अब तक कोई लाभ नहीं मिला है। उनका मकान कच्चा और बेहद जर्जर स्थिति में है। बारिश के समय पानी सीधे घर के अंदर घुस जाता है, जिससे पूरा परिवार परेशान रहता है। इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भी कोई सहायता नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सरकारी अस्पतालों में नर्सों के 2500 पद खाली, बैचवाइज आधार पर भर्ती की उठाई मांग

परिवार को सता रही चिंता

जोगिंदर सिंह को अब यह चिंता सता रही है कि परिवार रजिस्टर में की गई इस गलत एंट्री के चलते कहीं उनका नाम BPL सूची से बाहर न कर दिया जाए। वह कहते हैं कि यह एक तकनीकी गलती या लापरवाही नहीं, बल्कि उनके जैसे जरूरतमंद परिवार के हक का सीधा हनन है।

नहीं सुधार गई गलती

इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत से कोई सक्रिय प्रतिक्रिया नहीं आई है, और अब तक इस गलती को सुधारा भी नहीं गया है। परिवार ने कई बार शिकायत भी की लेकिन ग्राम स्तर पर किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर : हिमाचल के 2 जवानों ने बॉर्डर पर दिखाया पराक्रम, लोग कर रहे सलामती की दुआ

प्रशासन ने लिया संज्ञान

इस गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सोलन रमेश शर्मा ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब परिवार रजिस्टर में सभी एंट्री ऑनलाइन की जाती हैं, इसलिए तकनीकी खामियों की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन फिर भी यह देखा जाएगा कि गलती कहां और किस स्तर पर हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख