#अपराध
December 19, 2025
हिमाचल में 3 चिट्टा सप्लायर अरेस्ट- कॉलेज के छात्र थे निशाना, किराए के कमरों से चल रहा था धंधा
NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
शेयर करें:

शिमला। जिस उम्र में किताबें, सपने और करियर की तैयारी होनी चाहिए, उसी उम्र में नशे की गिरफ्त मजबूत होती जा रही है। हिमाचल प्रदेश में सामने आई ताज़ा रिपोर्ट ने शिक्षा के परिसरों पर मंडरा रहे उस खतरे को उजागर कर दिया है, जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था। स्कूल और कॉलेज अब सिर्फ पढ़ाई के केंद्र नहीं रहे, बल्कि नशा तस्करों के नए ठिकाने बनते जा रहे हैं।
राजधानी शिमला से सामने आया ताजा मामला इस बात का गंभीर संकेत है कि नशे का जाल अब सीमाएं लांघकर सीधे युवाओं तक पहुंच चुका है। जहां नेपाल और उत्तराखंड के नशा तस्करों को कॉलेज के छात्रों को नशा सप्लाई करते हुए पकड़ा गया है।
इसी बीच रोहड़ू डिटेक्शन सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भगोली नाला के आसपास नशे की खराद-फरोख्त होने वाली है। सूचना मिलते ही टीम ने भगोली नाला क्षेत्र की सुरक्षा बड़ा दी। सामने से आ रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस टीम को शक हुआ। शक के आधार पर तीनों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम को 13.025 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मुख्य रूप से जुब्बल, कुद्दू और सवाड़ा के क्षेत्रों में सक्रिय थे। उनका लक्ष्य स्थानीय कॉलेज जाने वाले छात्र और बेरोजगार युवा थे, जिनके माध्यम से वे नशे का नेटवर्क फैला रहे थे। अधिकारी इस बात की गहराई से जांच कर रहे हैं कि क्या यह कार्य अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है।
जुब्बल थाना में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल शुरूआत है और नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। किराए के मकानों में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है और पुलिस लगातार निगरानी बढ़ा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना या डिटेक्शन सेल को दें, ताकि नशे के खिलाफ यह अभियान और प्रभावी बनाया जा सके।