#अपराध
March 25, 2025
हिमाचल : गाड़ी में चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे तीन यार, नाके पर हुए अरेस्ट
हेरोइन की खेप बरामद- गाड़ी भी हुई सीज
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धर-पकड़ जारी है। पुलिस टीम आए दिन तस्करों को गिरफ्तार कर सालखों के पीछे डाल रही है। इस कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पुलिस टीम ने चिट्टे (हेरोइन) की खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। तीनों युवक हिमाचल के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये युवक इस खेप को कहां से लाए थे या फिर कहां लेकर जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, देहरा पुलिस टीम द्वारा बीते कल मानगढ़ क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका- जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस टीम को देखकर युवकों के चेहरे का रंग उड़ गया।
पुलिस टीम ने शक के आधार पर युवकों और कार की तलाशी ली- तो इस दौरान पुलिस टीम को गाड़ी में से 6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप और गाड़ी को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 25, 61 और 85 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को भी जिले में मौजूद अन्य नशा तस्करों के बारे में जानकारी है तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करे। पुलिस द्वारा नशा तस्करों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।