#हादसा

March 25, 2025

हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

घर से बाजार की ओर बाइक लेकर आया था संतोष

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां साई रोड पर एक तेज रफतार ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। जबकि, उस पर सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।

बाइक सवार की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि बाइक सवार घर से बाजार की ओर निकला था। बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के वो देवता महाराज : पूरी दुनिया में अनोखा है जिनका रथ

घर से आया था बाजार

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल पेश आया है। हादसे के वक्त व्यक्ति अपनी बाइक पर बाजार जा रहा था। इसी दौरान साई रोड पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर गया और बेसुध हो गया।

अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे गंभीर हालत में उठाकर आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे PGI रेफर कर दिया। जहां ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की मजबूरी: केंद्र ने नहीं दिया पैसा तो अपनी योजनाओं का भी बजट घटाया

ट्रक चालक की लापरवाही

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान भी कलमबद्ध कर लिए। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बद्दी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस टीम ने ट्राक और बाइक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख