#विविध

March 25, 2025

हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने ड्रीम-11 पर आजमाई किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चल रहे मैच पर खेला था दांव

शेयर करें:

Jugal Kishore

कुल्लू। यह कहावत को सबने सुनी ही होगी कि ऊपरवाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के रहने वाले युगल किशोर के साथ हुआ है। पहाड़ी राज्य के छोटे से गांव के बेटे के लिए रातों-रात करोड़पति बनना किसी सपने से कम नहीं है।

करोड़पति बना गांव का बेटा

युगल किशोर को IPL के 18वें सीजन ने करोड़पति बनाया है। युगल ने ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 में एक करोड़ 65 हजार रुपए जीते हैं। करोड़पति बनने से युगल काफी खुश है और उनके परिवार में भी काफी खुशी का माहौल है। पूरे इलाके में युगल के करोड़पति बनने की चर्चाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फौजी परिवार के बेटे को लगी चिट्टे की लत- सरकारी नौकरी गंवाई, पत्नी ने भी छोड़ा साथ

59 रुपए में लगाई टीम

बता दें कि मणिकर्ण घाटी के युगल किशोर ने रविवार को राजस्थान रॉयलस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच पर दांव खेला था। उसने इस मुकाबले के लिए सिर्फ 59 रुपए की एंट्री कर एक ही टीम लगाई- जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत हुई।

कई युवा बन चुके हैं करोड़पति

बता दें कि ड्रीम-11 ऐप से हिमाचल सहित पूरे देश के सैंकड़ों युवा अब तक लाखों और करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। पिछले कुछ सालों में फैंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोगों की किस्मत रातों रात चमकी है और कई युवाओं ने ड्रीम-11 के जरिए खूब पैसा भी कमाया है। ऐसे ही अब हिमाचल के छोटे से गांव के युगल किशोर ने भी इस ऐप से एक करोड़ रुपया कमा लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

अपील..

नोट: NEWS 4 HIMACHAL संस्थान किसी को भी ऑनलाइन सटेबाजी गेम हेतु उत्साहित नहीं करता है। हमारे संस्थान का प्रयास युवाओं को मेहनत के लिए प्रेरित करना, सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़े इसके लिए जागरूक करना रहता है। यदि कोई इस तरह की ऑनलाइन गेम खेलता है तो वह अपने ही जोखिम पर खेले।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख