#अपराध

March 25, 2025

हिमाचल : फौजी परिवार के बेटे को लगी चिट्टे की लत- सरकारी नौकरी गंवाई, पत्नी ने भी छोड़ा साथ

पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस टीम

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक सरकारी कर्मचारी की नशे की लत ने उसकी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। पहले एक सफल करियर और संयुक्त परिवार में रहने वाला यह व्यक्ति चिट्टे की लत में इस कदर फंसा कि उसने नौकरी, पत्नी और सम्मान सब कुछ खो दिया। नशे की लत ने उसे अंधकार की ओर धकेल दिया।

सरकारी नौकरी गंवाई, पत्नी ने छोड़ा साथ

यह मामला अंब थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। जहां पर एक युवक ने नशे की लत के कारण अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लिया है। पहले वह सरकारी नौकरी करता था, लेकिन चिट्टे का आदी बनने के बाद लगातार गैरहाजिर रहने के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया बेचारा

चिट्टे की लत ने किया बर्बाद

युवक के पिता सेना से रिटायर्ड थे और उसका भाई भी वर्तमान में सेना में कार्यरत है। सरकारी नौकरी के चलते उसकी शादी तो हो गई, लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखकर पत्नी ने कुछ समय बाद संबंध तोड़ लिए और उसे अकेले छोड़ दिया।

ड्रग माफिया से हुआ संपर्क

सरकारी नौकरी और परिवार छूटने के बाद युवक पूरी तरह ड्रग माफिया के संपर्क में आ गया और नशे का सप्लायर बन गया। वह गांव में अकेला रहने लगा और चिट्टे की तस्करी करने लगा। अब पुलिस टीम ने बीते कल छापेमारी कर दो अन्य युवकों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पानी में जा गिरी स्कूटी- पत्थर से टकराया युवक का सिर, थम गई सांसें

बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए SHO अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आरोपी के साथियों की भी डिटेल खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिर रिमांड पर लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

पुलिस प्रशासन लगातार नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। इस मामले के बाद पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख