#अपराध

April 4, 2025

हिमाचल : लोगों ने चिट्टा लेते रंगे हाथों पकड़े चार युवक, समझाइश दी और छोड़ दिया

फिर पुलिस से की सख्त कार्रवाई करने की मांग

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई युवक चिट्टा लेते हुए पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है- जहां जोहड़जी गांव में नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने साहसिक कदम उठाते हुए चिट्टे का इंजेक्शन लगा रहे दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा है।

चिट्टे लेते पकड़े युवक

बताया जा रहा है कि युवक गांव में सड़क किनारे कार लगाकर चिट्टा ले रहे थे। कार में चार युवक थे- ग्रामीणों को देखकर दो युवक मौके से फरार हो गए। जबकि, दो को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : HP पुलिस के सामने निगल ली थी चिट्टे की पुड़िया :  68 दिन बाद हारा जिंदगी की जंग

कार में कर रहे थे नशे का सेवन

जानकारी के अनुसार, कार में तीन युवक नशे का इंजेक्शन लगा रहे थे। वीडियो में एक की बाजू में इंजेक्शन स्पष्ट देखा जा सकता है। जैसे ही गांव के लोगों को शक हुआ, उन्होंने कार को घेर लिया और युवकों से पूछताछ शुरू कर दी।

दो युवक मौके से फरार, दो पकड़े गए

घटना के दौरान दो युवक ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहे, जबकि दो को लोगों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने न केवल उनका वीडियो बनाया बल्कि उनसे सख्त लहजे में सवाल भी किए। युवकों से यह पूछने की कोशिश की गई कि वे नशे की खेप कहां से लाते हैं और इस पूरे गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिसके सिर सजना था सेहरा, उस लाडले की घर से उठी अर्थी; सदमे में माता-पिता

हाथ जोड़कर मांगी माफी

वीडियो में देखा जा सकता है कि पकड़े गए दोनों युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आते हैं और चिट्टा लेने की बात से इंकार करते हैं। हालांकि, ग्रामीणों ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया और साफ शब्दों में समझाया कि अगली बार ऐसा करने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

पुलिस को नहीं दी गई सूचना

इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि इस तरह के मामलों में प्रशासन को सख्त रवैया अपनाना चाहिए। नशे का सामान खुलेआम गांवों में पहुंच रहा है, जो एक खतरनाक संकेत है।

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री चन्द्र कुमार बोले- सरकारी टीचरों को खुद पर नहीं भरोसा, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे अपने बच्चे

शांत वादियों में फैलता नशे का जाल

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश, जिसे शांत और सुंदर वादियों के लिए जाना जाता है, अब नशे के साए में आता जा रहा है। युवाओं में चिट्टे जैसे खतरनाक नशे की लत समाज के लिए एक गंभीर खतरा बनती जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक स्थानीय समुदाय और प्रशासन मिलकर एकजुट प्रयास नहीं करेंगे, तब तक इस जहर पर लगाम लगाना मुश्किल होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख