#हादसा

April 4, 2025

हिमाचल : जिसके सिर सजना था सेहरा, उस लाडले की घर से उठी अर्थी; सदमे में माता-पिता

छोटी बहन ने दी भाई की चिता को मुखाग्नि

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले के देहरा उपमंडल में एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। परिवार ने अपना लाडला बेटा सड़क हादसे में खो दिया है। जवान बेटे की मौत के बाद जहां माता-पिता सदमे में हैं, वहीं, बड़े भाई की मौत ने छोटी बहन को झकझोर कर रख दिया है।

बहन ने भाई की अर्थी को दिया कंधा

युवक की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है। जब युवक की अर्थी घर से उठी तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। युवक की अर्थी को छोटी बहन ने कंधा दिया और फिर शमशान घाट पर अपने लाडले भाई को बहन ने कांपते हाथों से मुखाग्नि भी दी। ये देखकर वहां मौजूद लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री चन्द्र कुमार बोले- सरकारी टीचरों को खुद पर नहीं भरोसा, प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे अपने बच्चे

काम से लौट रहा था घर

बताया जा रहा कि युवक देहरा के मत्स्य विभाग में कार्यरत था। हादसे के वक्त वो ड्यूटी खत्म करके बाइक से अपने मामा के घर जा रहा था। युवक की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय आकाश चौधरी के रूप में हुई है- जो कि ज्वाली के डुग्गी गांव का रहने वाला था। वर्तमान में आकाश अपने मामा के घर रहता था।

सड़क पर गिर गई बाइक

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे पेश आया है। आकाश रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी खत्म करके देहरा से हरिपुर की ओर आ रहा था। इसी बीच विद्युत विभाग कार्यालय के पास अचानक उसकी बाइक स्किड होकर सड़क पर गिर गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आकाश के नाक और कान से खून बहने लगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में फ्री टेस्ट सुविधा बंद! पर्ची बनाने के भी लगेंगे पैसे

घटनास्थल पर मौजूद लोगो द्वारा उसे आनन-फानन में CHC हरिपुर पहुंचाया गया- जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था- टांडा अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में मची चीख-पुकार

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आकाश में परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मामूली कहासुनी में कलयुगी पत्नी का सनका दिमाग, तैश में आकर उजाड़ दिया अपना सुहाग

कैसे हुई आकाश की मौत?

शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसा किसी बेसहारा पशु के बाइक के सामने आने के कारण पेश आया है। मगर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि आकाश की बाइक पूरी सही-सलामत है और आकाश के शरीर पर हादसे से जुड़े चोट के कोई निशान नहीं थे। ऐसे में माना जा रहा है कि आकाश की मौत किसी आंतरिक कारण से हुई है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

माता-पिता देख रहे थे बेटे की शादी के सपने

परिजनों ने बताया कि आकाश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। आकाश के माता-पिता उसकी शादी करवाने के बारे में सोच रहे थे। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक हादसे ने परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं। छोटी बहन आकांक्षा को आकाश बहुत प्यार करता था। आकांक्षा ने जब आकाश की चिता को मुखाग्नि दी तो उनके पिता और अन्य परिजनों की रूह कांप गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है। रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग आकाश के परिवार को ढांढस बांधने आ रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख