#हादसा
November 17, 2025
हिमाचल : ट्रैक्टर ड्राइवर ने छीनी 26 साल के लड़के की जिंदगी, विधवा मां ने खोया इकलौता सहारा
मां पर टूटा दुखों का पहाड़, रो-रो कर हो रहा बुरा हाल
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। यहां आए दिन कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां पर एक दर्दनाक हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक के पिता की पहले की मौत हो गई है। अब युवक अपनी मां का इकलौता सहारा था। युवक की मौत के बाद अब उसकी मां और छोटी बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान उसकी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल दोपहर बाद पेश आया है। युवक अपनी रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर पठानकोट से इंदौरा मेजर डिस्ट्रिकट रोड 42 पर बैरियर चौक से अपने घर मेन इंदौरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान HDFC बैंक के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के साथ उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए इंदौरा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया।
मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अपनी गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया है। मृतक की पहचान विक्रांत कटोच (26) के रूप में हुई है- जो कि इंदौरा का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विक्रांत के परिजनों को फोन पर हादसे की सूचना दी।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जवान बेटे की मौत ने विधवा मां को झकझोर कर रख दिया है। पति की मौत के बाद विक्रांत ही उनका सहारा था। विक्रांत के परिवार में उनकी मां और छोटी बहन हैं। विक्रांत की मौत के बाद दोनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SDPO इंदौरा संजीव कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज भी खंगाल रही है।