#अपराध
November 17, 2025
हिमाचल : बेटे की तड़प बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, चिट्टा खरीदने पहुंची जालंधर- हुई गिरफ्तार
बेटे की नशे की लत ने मां को बना दिया चिट्टे का सौदागर
शेयर करें:

कांगड़ा। एक ऐसी मां, जो बेटे की नशे की तड़प के आगे खुद कमजोर पड़ गई और कानून की दहलीज पार कर बैठी। महिला की कांपती आवाज बोली बेटा मर रहा था इसलिए ले आई। यह एक ऐसा पल था, उसके यह शब्द किसी भी मां के दर्द को बयां करने के लिए काफी थे। वह महिला कोई पेशेवर तस्कर नहीं थी, बल्कि एक मजबूर मां थी, जो अपने बेटे को नशे की तड़प से बचाने की कोशिश करते-करते खुद अंधेरे में उतर गई थी।
शनिवार शाम देहरा-ज्वालामुखी मार्ग पर तलाई में पुलिस नाकाबंदी कर रही थी.एसपी देहरा मयंक चौधरी के अनुसार, एक मध्य आयु की महिला संदिग्ध हालात में दिखाई दी। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके सामान से सात ग्राम चिट्टा बरामद हुआ मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में महिला ने जो खुलासा किया, उसने पुलिस को भी झकझोर दिया। मूल रूप से जालंधर की रहने वाली यह महिला पिछले कई वर्षों से ज्वालामुखी में परिवार के साथ रह रही है। उसने बताया कि उसका बेटा लंबे समय से हेरोइन का आदी है। बेटा नशे की तड़प में घर तोड़ देता था, गाली-गलौज करता था और उसकी हालत दिन प्रतिदिन खराब हो रही थी।
महिला के परिवार की आर्थिक हालत कमजोर थी लेकिन बेटे की लत को देखकर महिला ने दस हजार रुपये खर्च कर यह चिट्टा खरीदा था। यह रकम उसने कई जगहों से उधार लेकर जुटाई। पूछताछ करने में महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं था। उसने अपने बेटे की लत को पूरा करने के लिए कई बार चिट्टा लाने के जिद कर चुका है।
यह मामला सिर्फ एक मां की बेबसी नहीं दिखाता, बल्कि यह भी साबित करता है कि नशे अब स्कूल, कॉलेज या युवाओं तक सीमित नहीं रहा। अब पूरा परिवार इस जहर की चपेट में आ रहा है। कहीं बच्चे लत के शिकार हैं, तो कहीं माता-पिता अपराध करने को मजबूर हो रहे हैं।
SP देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि इलाके में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। पंजाब से हिमाचल तक फैले नशा तस्करी के रास्तों पर खास निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी हाल में नशा कारोबारियों को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे मामला छोटा हो या बड़ा। तस्करी में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।