#अपराध

October 2, 2025

हिमाचल : पिता ने पढ़ने भेजी थी बेटी, गांव का व्यक्ति लेकर हुआ फरार- दोनों के फोन आ रहे बंद

28 सितंबर से दोनों के फोन आ रहे स्विच ऑफ

शेयर करें:

Himachal News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। लड़की के लापता होने से उसके परिजन बेहद परेशान हैं और बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की लापता

लड़की के परिजन उसके सही-सलामत मिलने की कामना कर रहे हैं। लड़की के परिजनों ने जनता और पुलिस से लड़की को ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है। लड़की के लापता होने के बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की कार खाई में गिरी; 2 की थमी सांसें

पिता ने जताया शक

लड़की के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। साथ ही एक व्यक्ति पर शक भी जाहिर किया है। पिता को शक है कि वो व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

पढ़ने भेजी थी बेटी

पिता ने बताया कि वो सलूणी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए चंबा भेजा था। उनकी बेटी बालू में किराए के कमरे में रहती थी। क्षेत्र का ही एक व्यक्ति उनकी बेटी के साथ फोन पर बात करता था।

 

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने कठघरे में खड़ी की सुक्खू सरकार, बोले- जनता से छीन रही मोदी Govt की राहत योजना का लाभ

4 दिन से फोन स्विच ऑफ

बीती 28 सितंबर को जब उन्होंने बेटी को फोन किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आया। ऐसे में उन्होंने पहले सोचा कि फोन की बैटरी नहीं होगी तभी फोन ऑफ हो गया होगा। मगर दो दिन तक उनका बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पाया।

किसी को लड़की का कुछ नहीं पता

इसके बाद परिजन बेहद चिंता में आ गए। परिजनों ने अपने स्तर पर बेटी की तलाश शुरू की। उन्होंने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से बेटी के बारे में पता किया, लेकिन उसके बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 23 साल के युवक से मिला दो अलग तरह का नशा, साथियों को तलाश रही पुलिस

फोन करता था एक व्यक्ति

इसी बीच उन्होंने उस व्यक्ति को भी फोन किया- जो कि उनकी बेटी से बात करता था। मगर उसका फोन भी ऑफ आया। वहीं, जांच में पाया गया कि बीते रविवार को उक्त व्यक्ति भी चंबा आया था। ऐसे में परिजनों को शक है कि बेटी के लापता होने में उसी व्यक्ति का हाथ है।

कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा लड़की के फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। साथ ही जहां वो रहती थी वहां क्षेत्र में आसपास लगे CCTV की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने लापता लड़की के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी बेटी को सही-सलामत खोज लिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख