#हादसा

October 2, 2025

Breaking हिमाचल: शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों की कार खाई में गिरी; 2 की थमी सांसें

दशहरे के दिन दो घरों में पसरा मातम, शहनाइयों की गूंज चीत्कार में बदली

शेयर करें:

Sirmaur Road Accident

नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला से आज दशहरे के दिन एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब बारातियों से भरी एक कार अचानक करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा समाई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया और महिलाओं की गीतों की जगह चीख पुकार सुनाई देने लगी। 

दो लोगों की दर्दनाक मौत

यह हादसा सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र में आज दशहरे के दिन सुबह सवेरे हुआ है। यह हृदयविदारक हादसा उस समय पेश आया, जब कुछ लोग बारात में जाने के लिए कार से निकले थे। इसी बीच बरात लेकर जा रही कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे। जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से एक साथ दो घरों में मातम पसर गया और पूरे गांव में गम का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर की हरियाणा में मिली देह, दो दिन से तलाश में दर-दर भटक रहा था परिवार

बारात में जा रही कार खाई में गिरी

मली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से बारात पच्छाद के ढंगयार जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे जब काफिला नैनाटिक्कर.ढंगयार सड़क मार्ग से होकर गुजर रहा था, तभी किला कलाच के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे।

दो की मौके पर मौत, तीन गंभीर घायल

हादसे में वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक केशव, जयदेव और कमलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है, जहां जयदेव और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 23 साल के युवक से मिला दो अलग तरह का नशा, साथियों को तलाश रही पुलिस

खुशियों पर छाया मातम

बरात का उत्साह और दशहरे के पर्व की रौनक हादसे के बाद गमगीन हो गई। जिस कार में दूल्हे के रिश्तेदार और परिचित सवार थे, उसी ने दो परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया। गांव और परिवार में मातम पसर गया, जहां सुबह तक ढोल-नगाड़ों और शहनाइयों की गूंज थी, वहां अब चीत्कार सुनाई दे रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंपर भर्ती- जल्द होमगार्ड के भरे जाएंगे 700 पद, यहां जानिए सब कुछ

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पच्छाद थाना प्रभारी जय सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की बात सामने आई है। मामले की जांच जारी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख