#अपराध

October 2, 2025

हिमाचल में 23 साल के युवक से मिला दो अलग तरह का नशा, साथियों को तलाश रही पुलिस

NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया मामला

शेयर करें:

Himachal News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के नशा तस्करों द्वारा नशे का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हैरानी की बात यह है कि इस अवैध धंधे में वकों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। ताजा मामला कुल्लू जिले से सामने आया है, जहां ANTF टीम ने नशे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

ANTF टीम ने पकड़ा आरोपी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कल जिला के चनार बेहड़ कसोल क्षेत्र में ANTF टीम गश्त पर थी। टीम द्वारा इस क्षेत्र से आने-जाने वाले सभी वाहनों की नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को तलाशी के लिए रोका गया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी स्कूल के PT टीचर की करतूत, छात्रों से की बदसलूकी- थाने पहुंचा मामला

चरस और मेथाम्फेटामाइन बरामद 

ANTF टीम को देख युवक हड़बड़ा गया। पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो टीम ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 44.10 ग्राम मेथाम्फेटामाइन और 11.35 ग्राम चरस बरामद हुई। ANTF टीम ने तुरंत आरोपी को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तुषार गुप्ता जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 23 वर्ष बताई गई है।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी नशे की तस्करी में अकेला शामिल है या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 23 साल के युवक से मिला दो अलग तरह का नशा, साथियों को तलाश रही पुलिस

DPS का सख्त संदेश

DPS हेमराज वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून के खिलाफ काम करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। नशे के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी रहेगी। ANTF की यह कार्रवाई एक और चेतावनी है कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए हिमाचल में कोई जगह नहीं है।

प्रशासन की जनता से अपील

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को नशा तस्करी या इसके सेवन से जुड़ी कोई भी सूचना मिले, तो वह तुरंत स्थानीय पुलिस या  ANTF को सूचित करें। आपकी एक छोटी सी सूचना किसी बड़े अपराध को रोक सकती है और समाज को नशे से बचाने में मदद कर सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख