मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आए नाबालिग के गर्भवती होने वाले मामले में एक अपडेट सामने आया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को दुनिया छोड़ चुके सौतेले पिता के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड में जो बातें लिखी हैं- उससे मामला सुलझने की बजाय और भी पेचीदा हो गया है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के सोतले पिता ने आत्महत्या करने से पहले ये नोट खुद लिखा था। इस सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या करने का कारण लिखा है। साथ ही परिजनों को लेकर भी कुछ लिखा है।
क्यों की सौतेले पिता ने आत्महत्या?
सुसाइड नोट के अनुसार, नाबालिग लड़की के सौतेले पिता ने लोगों की बातों से दुखी होकर ये खौफनाक कदम उठाया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि- लोग बातें कर रहे हैं कि बेटी के साथ गलत काम हो गया है। यह बात सुनकर मुझे दुख हो रहा है। अपनी मर्जी से सब कर रहा हूं और परिवार को तंग ना किया जाए।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
जानकारी के अनुसार, एक अक्टूबर को मंडी जिले के एक थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। नाबालिग को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जांच के दौरान डॉक्टर ने जो बात परिजनों का बताई, उसे सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
5 महीने की प्रेग्नेंट निकली नाबालिग
डॉक्टर ने बताया कि नाबालिग पांच माह की गर्भवती है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इतना ही नहीं जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो पीड़िता के सौतेले पिता ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले ने पूरे जिला को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब डीएनए टेस्ट के जरिए इस पूरे मामले की सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
सौतेले पिता ने की आत्महत्या
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में किशोरी को सीडब्ल्यूडी बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, लेकिन वह किसी भी व्यक्ति का नाम बताने में असमर्थ रही। इसके बाद उसे वापस मां के हवाले कर दिया गया। किशोरी के गर्भवती होने के मामले में पुलिस को उसके सौतेले पिता और कुछ अन्य लोगों पर संदेह हो रहा था।
DNA टेस्ट से आरोपी तक पहुंचेगी पुलिस
पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए परिजनों के सैंपल लिए ताकि DNA टेस्ट के माध्यम से असली आरोपी तक पहुंचा जा सके। लेकिन इस सब के बीच मामले में उस समय नया मोड आ गया, जब गर्भवती किशोरी के सौतेले पिता ने आत्महत्या कर ली। अब पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस DNA टेस्ट के माध्यम से असली आरोपी तक पहुंचना चाहती है।
सगे पिता के भी लिए सैंपल
पुलिस ने किशोरी के सौतेले पिता, उसके जैविक पिता और अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के ब्लड सैंपल लिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नाबालिग की उम्र काफी कम होने के कारण जांच प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अगले चार दिनों में DNA टेस्ट पूरा कर लिया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद असली आरोपित की पहचान हो जाएगी।
DSP देवराज ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले की जांच के दौरान सौतेले पिता ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक सौतेले पिता सहित जैविक पिता और कुछ अन्य रिश्तेदारों के सैंपल एकत्र कर लिए हैं। DNA रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।