#अपराध

August 12, 2025

हिमाचल: बेटे ने ही छीनी थी पिता की सांसें !, अलग कर दिया था सिर; जालंधर में धरा आरोपी

11वीं में पढ़ता है आरोपी, वारदात के बाद पंजाब मां के पास पहुंच गया था बेटा

शेयर करें:

Kangra Crime News

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बीते रोज सोमवार की शाम को एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। जिसमें घर में घुस कर एक व्यक्ति को ना सिर्फ गोली मारी गई थी, बल्कि उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया गया था। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का अपना ही नाबालिग बेटा है। जो मात्र 17 साल का है और 11वीं कक्षा में पढ़ता है। हालांकि पुलिस 

बेरहमी से की थी शख्स की हत्या

दरअसल कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ लगते घरोह में बीते रोज पूर्व उपप्रधान के भाई 45 वर्षीय विनीत उर्फ सोनू दीक्षित की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा देर शाम करीब पांच बजे हुआ था। हत्या की सूचना मिलते ही धर्मशाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी। घर के अंदर हुए इस हत्याकांड के चलते पुलिस का सबसे अधिक शक घर के ही लोगों पर जा रहा था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: भूस्खलन ने छत छिनी, सपने बिखरे... 9 घर किए खाली; सड़क पर सामान सहेज रहे ग्रामीण

हत्या के बाद से फरार था बेटा

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद से मृतक का एक बेटा फरार है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। वहीं उसकी बाइक भी घर में मौजूद नहीं है। जिसके चलते पुलिस की शक की सूई उस और ही घूम रही थी। जिसके चलते पुलिस की एक टीम रात को ही मृतक के बेटे को पकड़ने के लिए पंजाब के जालंधर निकल गई थी। अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे धर्मशाला लाया जा रहा है। हत्या के कारणों का खुलासा आरोपी से पूछताछ के बाद ही होगा। 

17 साल का है बेटा

बताया जा रहा है कि मृतक विनीत दीक्षित का बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है और वह 17 साल का है। हत्या के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को धर्मशाला लाया जा रहा है और उससे पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : BCS मामले में बड़े खुलासे- सीरियल देख बनाया था किडनैपिंग का प्लान, छात्रों को खिलाया था पिज्जा

 

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 45 वर्षीय विनीत उर्फ सोनू दीक्षित के रूप में हुई है, जो फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में कार्यरत थे। घटना के समय घर में केवल विनीत और उनका 17 वर्षीय बेटा ही मौजूद थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले पिता के सिर पर सिंगल बैरल बंदूक से गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से सिर को धड़ से अलग कर दिया।

घटना के बाद फरार, मोबाइल भी बंद

पड़ोसियों के मुताबिक सोमवार शाम लगभग 5 बजे मृतक के पूर्व उपप्रधान भाई ने घर का दरवाज़ा खोला तो अंदर का नज़ारा देख सन्न रह गए। कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा था और दीवारें खून से रंगी हुई थीं। वारदात के बाद आरोपी बेटा घर से गायब था, उसका मोबाइल फोन बंद था और मोटरसाइकिल भी नहीं मिली। इसी आधार पर पुलिस का शक उसी पर गया।

 

यह भी पढ़ें : HIMACHAL BREAKING : गहरी खाई में समाई पिकअप- उड़े परखच्चे, 2 ने मौके पर तोड़ा दम

गुरदासपुर से दूसरी शादी, पत्नी रहती थी अलग

स्थानीय लोगों ने बताया कि विनीत की पहली पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे और वह अलग रह रही थी। बाद में विनीत ने पंजाब के गुरदासपुर की एक महिला से दूसरी शादी की थी, लेकिन बेटा पिता के साथ ही रहता था। वारदात के बाद से क्षेत्र में तरह.तरह की चर्चाएं हैं, कई लोग इस घटना को नशे या आपसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।

तेज़ रफ्तार में सुलझा केस

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी धर्मशाला हितेश लखनपाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सूत्रों की मदद से आरोपी का पता लगाकर देर रात जालंधर में दबोच लिया। फिलहाल आरोपी को धर्मशाला लाया जा रहा है और पूछताछ के बाद हत्या की असली वजह का खुलासा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी- सामान्य से अधिक बरस रहे बादल, बढ़ी चिंता

क्षेत्र में दहशत का माहौल

इस जघन्य हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। गांव में लोग अब भी सदमे में हैं कि एक बेटा अपने पिता के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है और जल्द ही घटना से जुड़ी पूरी कहानी सामने लाई जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख