#अपराध
August 12, 2025
BCS मामले में बड़े खुलासे- सीरियल देख बनाया था किडनैपिंग का प्लान, छात्रों को खिलाया था पिज्जा
कैलिफोर्निया नंबर से मांगी फिरौती
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला स्थित बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) के तीन छात्रों के सनसनीखेज अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी सुमित सूद ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर प्लान की थी और आठ से दस दिन पहले ही इसका फैसला ले लिया था। इसके बाद वह पहले दिन अपने नानी के घर शिमला पहुंचा और दूसरे दिन का प्लान किया।
मेरठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका सुमित, बीसीएस में तीसरी से आठवीं तक पढ़ा है। वह संपन्न परिवार से है, लेकिन कारोबार में भारी घाटे के बाद अपराध की राह पर चल पड़ा। बच्चों के अभिभावकों से फिरौती मांगने के लिए उसने कैलिफोर्निया का वर्चुअल नंबर इस्तेमाल किया, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी- सामान्य से अधिक बरस रहे बादल, बढ़ी चिंता
आरोपी को पता था कि राखी के दिन अधिकतर छात्र टाउन आउटिंग पर जाते हैं। इसी वजह से वह सुबह 5:45 बजे स्कूल गेट के पास पहुंच गया। दोपहर 12:12 बजे, जैसे ही तीनों छात्र खलीनी की ओर निकले, उसने खुद को स्कूल का पुराना छात्र बताते हुए उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और ऑकलैंड टनल के पास छोड़ने का बहाना किया।
टॉलैंड, छोटा शिमला और संजौली बाईपास होते हुए आरोपी ढली की ओर बढ़ा। जब बच्चों ने गलत दिशा में जाने पर आपत्ति जताई तो उसने साफ कह दिया—"तुम किडनैप हो गए हो"। कुफरी में उसने गाड़ी रोककर रिवॉल्वर दिखाया और बच्चों को आंखों पर टेप लगाने को कहा। डर के मारे तीनों ने वैसा ही किया।
यह भी पढ़ें : HIMACHAL BREAKING : गहरी खाई में समाई पिकअप- उड़े परखच्चे, 2 ने मौके पर तोड़ा दम
आरोपी बच्चों को ठियोग से कोटखाई के कोकुनाला स्थित अपने घर ले गया। साढ़े तीन बजे वहां पहुंचने के बाद उसने बच्चों के कपड़े बदलवाकर स्वेटर पहनाए और उन्हें सोलन में होने का झूठ बताया। फ्रिज से पिज्जा निकालकर खिलाया और अभिभावकों के नंबर लिए।
पुलिस ने बीसीएस गेट, विजिलेंस ऑफिस और आस-पास के होटलों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीनों छात्र स्कूल से निकलते तो दिखे, लेकिन आगे का लोकेशन नहीं मिला। संदिग्ध वाहनों की जांच में दिल्ली नंबर की गाड़ी पर पुलिस का शक पक्का हो गया। इसी गाड़ी में तीनों को ले जाया गया था।
आरोपी को सोमवार को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 13 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के साथ किसी और की संलिप्तता तो नहीं।