#हादसा
August 12, 2025
HIMACHAL BREAKING : गहरी खाई में समाई पिकअप- उड़े परखच्चे, 2 ने मौके पर तोड़ा दम
चार सवार, दो की मौत
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र के राणा बाग में सोमवार देर रात करीब 11 बजे एक भयावह सड़क हादसा हुआ। सेब की खेप लेकर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो नेपाली मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में चालक सहित चार लोग सवार थे और सभी सेब मंडी तक पहुंचाने के लिए रवाना हुए थे। लेकिन राणा बाग के पास सड़क का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसी खतरनाक मोड़ पर पिकअप का संतुलन बिगड़ा और वह गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें : HIMACHAL BREAKING : गहरी खाई में समाई पिकअप- उड़े परखच्चे, 2 ने मौके पर तोड़ा दम
हादसे की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अंधेरे और दुर्गम इलाके के बावजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत आनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें : BCS मामले में बड़े खुलासे- सीरियल देख बनाया था किडनैपिंग का प्लान, छात्रों को खिलाया था पिज्जा
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी- सामान्य से अधिक बरस रहे बादल, बढ़ी चिंता
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़कों की वजह से ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी तक जागा नहीं है। उन्होंने मांग की है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में निर्दोष लोगों की जान न जाए।