#अपराध
October 12, 2025
हिमाचल : भाई-बहन किराए के कमरे से कर रहे थे नशे का धंधा, पुलिस का पड़ा छापा-हुए अरेस्ट
दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश पुलिस का नशे के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार असर दिखा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस थाना माजरा की टीम ने एक भाई-बहन को नशे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला निवासी फुरकना पत्नी अदरीस अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी खिजराबाद (हरियाणा) के साथ सिरमौर के काशीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। सूचना मिली थी कि दोनों इस कमरे से स्मैक की तस्करी का धंधा चला रहे हैं।
DSP मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि जब पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी तो कमरा तलाशी के दौरान 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मौके पर मौजूद दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए नशे की मात्रा भले ही सीमित दिखाई दे, लेकिन इसका तस्करी नेटवर्क हरियाणा और हिमाचल की सीमाओं को जोड़ता है, इसलिए पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दोनों आरोपी नशा कहां से खरीदते थे और किसे सप्लाई करते थे।
DSP ने कहा कि प्रदेश पुलिस ने हाल के महीनों में नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान छेड़ रखा है। लगातार छापेमारी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर नशा तस्करों की गिरफ्तारी में तेजी आई है। उन्होंने चेतावनी दी कि “किसी भी व्यक्ति को हिमाचल में नशा तस्करी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, पुलिस का यह अभियान और सख्त होगा।”
स्थानीय लोगों ने माजरा पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि काशीपुर और पुरुवाला क्षेत्र में नशे का जाल धीरे-धीरे फैल रहा था, लेकिन पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई ने तस्करों को एक बड़ा संदेश दिया है।
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि नशे की सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। पुलिस ने बरामद सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और आने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।