#विविध
February 15, 2025
हिमाचल में सूखे को देख आसमान बरसा: स्नोफॉल से NH 05 बंद, कई जिलों में बादल छाए
शिमला में आज सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर सुबह 8 बजे हल्का हिमपात हुआ। शिमला के कुफरी और नारकंडा में भी सुबह 10 बजे बर्फ के फाहे गिरे। मौसम विभाग ने आज लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने का पूर्वानुमान जताया है।
शिमला के नारकंडा में तेज बर्फबारी के कारण एनएच 05 पर बर्फ जमा हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। बर्फबारी के कारण सड़क पर गाड़ियों का सफर मुश्किल हो गया है। अब वाहन चालक शिमला की ओर जाने के लिए सैंज से लूहरी/सुन्नी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू स्वस्थ: आज होगी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र की तारीख होगी तय
वहीं, शिमला में आज सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पहाड़ों पर मौसम खराब होने के बाद मैदानी इलाकों में तापमान में भी भारी उछाल आया है। बीते 24 घंटे में ऊना का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस हो गया है। बिलासपुर में भी तापमान में 4.8 डिग्री का उछाल आया है, वहीं मनाली का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री बढ़कर 4.9 डिग्री पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों – ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रात और सुबह के वक्त लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: किराएदार ने लांघी सीमा- पैसें और जेवर ऐंठे, वीडियो बनाया और पति को...
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में 16 से 18 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 19 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से एक्टिव हो सकता है। इससे 48 घंटों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। खासकर 20 फरवरी को प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में येलो अलर्ट जारी: इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, माइनस में पहुंचा पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार विंटर सीजन में प्रदेश में सामान्य से 77 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रदेश में सामान्य 130.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस अवधि में केवल 29.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।