#अपराध
April 18, 2025
हिमाचल में खाकी पर लगा चिट्टे का दाग, दो पुलिसवाले बर्खास्त- 23 सरकारी कर्मी रडार पर
शिमला पुलिस ने चिट्टे में संलिप्त दो जवानों को किया बर्खास्त
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत पुलिस ने अपने ही दो जवानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फोर्स से बर्खास्त कर दिया है। दोनों जवान चिट्टे के मामलों में संलिप्त पाए गए थे और एक कांस्टेबल पर तो उत्तर भारत में फैले कुख्यात शाह सिंडिकेट से सीधे संबंध होने का आरोप है।
बर्खास्त किए गए कर्मियों में कांस्टेबल जुगल किशोर (नंबर-358) और कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल हैं। जांच में सामने आया कि जुगल किशोर शाह सिंडिकेट का सक्रिय हिस्सा था, जबकि संदीप कुमार सीधे चिट्टे के मामलों में लिप्त मिला। SSP शिमला संजीव गांधी ने दोनों को फोर्स से बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : फिर गरमाया नौतोड़ का मुद्दा: मंत्री बोले- नहीं मिली जमीन तो किन्नौर में घुस आएगा चीन
शिमला पुलिस ने सरकार को जो सूची भेजी है उसमें पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, एचआरटीसी, वन विभाग, जल शक्ति, लोक निर्माण जैसे विभागों के करीब 2 दर्जन अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। पंजाब पुलिस के भी 2 जवानों के नाम सूची में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य बोले- हिमाचल पाकिस्तान में नहीं, केंद्र से जो पैसा मिला वो हमारा हक
SSP संजीव गांधी ने साफ कहा है कि चाहे आरोपी किसी भी पद पर क्यों न हो, नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार को पत्र भेजा जा चुका है और अब कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग उठाई गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 66 वर्षीय स्कूटी सवार बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
1. अजय कुमार – पंजाब पुलिस
2.देविंद्र कुमार – पंजाब पुलिस
3. जुगल किशोर – हिमाचल पुलिस
4. लक्ष्य– हिमाचल पुलिस
5. डा. सिद्धार्थ
6. मुकुल चौहान– तहसील कल्याण अधिकारी
7. यशवंत ठाकुर – सिविल सप्लाई विभाग
8. यमन भाटिया – सरकारी कर्मचारी, घंढल
9. विनय गर्ग – सहायक प्रबंधक, यूको बैंक
10. आदित्य शर्मा – इंस्पैक्टर, को-ऑप्रेटिव सोसायटी
11. त्रिलोक नेगी – वरिष्ठ सहायक, शिक्षा विभाग
12. पुरुषोत्तम – बेलदार, जल शक्ति विभाग
13. विजय कुमार – पटवारी
14. बृजमोहन– पंप ऑपरेटर, जल शक्ति विभाग
15. विजेंद्र सिंह रावत – अध्यापक
16. प्रशांत राठौर – फॉरेस्ट गार्ड
17. अनीश – फॉरेस्ट गार्ड
18. अजय कुमार – बिजली बोर्ड कर्मी
19. अमन कुमार – लैब तकनीशियन
20. राहुल – एचआरटीसी कर्मी
21. अनूप कुमार – चालक
22. पवन कुमार – मैकेनिक
23. राकेश कुमार – लोक निर्माण विभाग