#हादसा
April 18, 2025
हिमाचल: 66 वर्षीय स्कूटी सवार बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
मौके पर पहुंचकर लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के परवाणू थाना क्षेत्र के तहत सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में 66 वर्षीय बुज़ुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वह अपनी स्कूटी पर सवार थे, जब एक पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना लगभग दोपहर 3 बजे की है। पवन कुमार ठेकेदार सूद एंड कंपनी रोपड़ पंजाब में कार्यरत कर्मचारी दीप कुमार ने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट दी है। उसके मुताबिक, जैसे ही टक्कर की आवाज़ सुनी, वह और अन्य साथी तुरंत मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : फिर गरमाया नौतोड़ का मुद्दा: मंत्री बोले- नहीं मिली जमीन तो किन्नौर में घुस आएगा चीन
घायल अवस्था में बुज़ुर्ग को तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम रत्तन (66) पुत्र राम शरण, गांव सिहारडी मुसलमाना, डाकघर धर्मपुर के रूप में हुई है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने पुष्टि की कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्कूटी को टक्कर मारने वाली गाड़ी कौन सी थी और कौन चला रहा था।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य बोले- हिमाचल पाकिस्तान में नहीं, केंद्र से जो पैसा मिला वो हमारा हक
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले स्थित सुंदरनगर में बीएसएल जलाशय के किनारे कार में स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा ऐसा निकला कि कार हवा में उछलती हुई सीधे झील में जा गिरी।
बता दें कि हादसे के वक्त कार में चालक समेत 2 युवक सवार थे। सौभाग्य से दोनों युवक किसी तरह कार से बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई। बताते चले कि हादसे के दौरान झील के आसपास कई लोग थे, जिन्होंने ये हादसा होते देखा।