#विविध

January 27, 2026

जाम से बेहाल हिमाचल : स्नोफॉल देखने उमड़े पर्यटक, ट्रैफिक में 8 घंटे फंसी रहीं गाड़ियां- लोकल परेशान

शिमला-मनाली में ट्रैफिक सिस्टम फेल

शेयर करें:

himachal snowfall

शिमला। हिमाचल की पहाड़ियों पर गिरी ताजा बर्फ ने एक बार फिर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जैसे ही ऊंची चोटियों पर सफेद चादर बिछी, वैसे ही मैदानी राज्यों से हजारों पर्यटक पहाड़ों की ओर निकल पड़े। नतीजा यह हुआ कि शिमला और मनाली जैसे बड़े टूरिस्ट स्टेशनों में होटल लगभग फुल हो गए और सड़कों पर हालात बेकाबू होते चले गए।

टूरिस्ट की बाढ़, होटल फुल और सड़कें जाम

ताजा बर्फबारी के बाद शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफरी, नारकंडा, सोलंग नाला और अटल टनल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। होटल इंडस्ट्री को जहां जबरदस्त बुकिंग का फायदा मिल रहा है, वहीं सड़कों पर वाहनों की अचानक बढ़ी भीड़ से ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है। कई जगह घंटों लंबे जाम लग रहे हैं, जिससे पर्यटक ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी परेशान हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिगड़ा मौसम: कई जिलों में बर्फीला तूफान और ओलावृष्टि - स्कूल रहेंगे बंद

पहुंचना बना चुनौती- आज भी अलर्ट जारी

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कें अभी भी कई स्थानों पर बर्फ से ढकी हैं। ऐसे में एक ओर रोमांच बढ़ा है, तो दूसरी ओर जोखिम भी। लगातार बढ़ रहे टूरिस्ट ट्रैफिक के कारण कई रूट्स पर पुलिस को वाहनों को रोकना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में हालात और मुश्किल हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो दिन बर्फ में संघर्ष करते रहे दोनों भाई, समय पर मदद मिलती तो बच सकती थी जा*न

जाम से जूझता हिल स्टेशन

राजधानी शिमला में रिज, माल रोड, जाखू, लक्कड़ बाजार और आईजीएमसी रोड जैसे इलाकों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। शहर के बाहर नालदेहरा और छराबड़ा की ओर भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि यहां अगले 15 से 20 दिन तक बर्फ देखने को मिलेगी। हालांकि लगातार ट्रैफिक जाम के चलते टूरिस्ट को होटल से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

बर्फ ज्यादा, रास्ते मुश्किल

शिमला से सटे कुफरी में डेढ़ फीट से ज्यादा बर्फ गिरी है। यहां आने वाले पर्यटक बर्फीली वादियों में घुड़सवारी और स्नो एक्टिविटी का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल सिर्फ 4x4 वाहनों को ही आगे जाने दिया जा रहा है। वहीं नारकंडा की ओर जाने वाले रास्तों को अभी जोखिम भरा माना जा रहा है। प्रशासन ने मौसम साफ होने के बाद ही वहां जाने की सलाह दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रील के क्रेज ने छीनी दोनों भाइयों की जिंदगी, बर्फ में रेस्क्यू कर चौथे दिन मिली बॉडी

मनाली और सोलंग: भीड़ ने बढ़ाई परेशानी

मनाली में हालात सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। बीते दिनों कई पर्यटक घंटों तक जाम में फंसे रहे। कुछ को तो रात गाड़ियों में ही गुजारनी पड़ी। सोलंग नाला में करीब तीन फीट तक बर्फ है और यहां एक महीने तक बर्फ टिकने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल आवाजाही सीमित है।

रोमांच के साथ जोखिम

अटल टनल क्षेत्र में ढाई से तीन फीट तक बर्फ गिरी है। यहां भी केवल सीमित वाहनों को ही अनुमति दी जा रही है। चंबा जिले के डलहौजी में एक फुट से ज्यादा हिमपात हुआ है। सड़कें तो बहाल कर दी गई हैं, लेकिन सफर अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा रहा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता भाइयों में एक की मिली देह, बर्फबारी में वीडियो शूट करने निकले थे- सर्च ऑपरेशन जारी

90 प्रतिशत पहुंची ऑक्यूपेंसी

कई पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फ देखने तो पहुंचे, लेकिन ज्यादा वक्त सड़कों पर जाम में ही निकल रहा है। वहीं पर्यटन कारोबारियों ने प्रशासन से सड़क बहाली और ट्रैफिक मैनेजमेंट को और बेहतर करने की मांग उठाई है। होटल कारोबारी मान रहे हैं कि ऑक्यूपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और अगर सड़कें जल्दी साफ हुईं, तो आने वाले हफ्तों में और भीड़ बढ़ सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख