#हादसा

January 27, 2026

हिमाचल BREAKING: खराब मौसम के बीच पलटी स्कूल बस- बच्चों समेत 10 थे सवार, मची चीख-पुकार

पालमपुर के पाहड़ा में स्कूल बस पलटी

शेयर करें:

palampur accident

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में रोज़मर्रा की तरह शुरू हुआ एक स्कूल का सफर कुछ ही पलों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया। बच्चों की हँसी से भरी बस अचानक सड़क पर पलटी और एक बार फिर हिमाचल में स्कूली परिवहन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

पालमपुर के पाहड़ा में स्कूल बस पलटी

कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल में मंगलवार को एक निजी शिक्षण संस्थान की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस बच्चों और स्टाफ को लेकर जा रही थी, तभी लाहट–शिवनगर मार्ग पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क पर ही पलट गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सड़कों की हालत बेहद खराब- दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू, नितिन गडकरी से मांगेंगे अपना हक

स्थानीय लोग बने सबसे पहले मददगार

हादसे की आवाज़ सुनते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर दौड़े। प्रशासन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए बस के भीतर फंसे बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला। palampur accident

6 बच्चे और 4 शिक्षक घायल

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में 6 स्कूली बच्चे और 4 शिक्षक घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनकी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल म.र्डर केस में खुलासा: दोस्त ही निकला आरोपी- थप्पड़ से शुरू हुआ था विवाद, पत्थरों से ढकी देह

सड़क की हालत पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस मार्ग पर यह हादसा हुआ, वह लंबे समय से खराब हालत में है। सड़क संकरी होने के साथ-साथ कई जगहों पर बेहद उबड़-खाबड़ है, जिससे वाहनों का संतुलन बिगड़ने का खतरा बना रहता है। लोगों ने सड़क सुधार और स्कूली बसों की नियमित जांच की मांग उठाई है।

पुलिस जांच में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना सड़क की खराब हालत के कारण हुई या फिर बस में कोई तकनीकी खराबी थी। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख