#हादसा
May 1, 2025
हिमाचल : 19 सवारियों से भरी पिकअप का तीखे मोड़ पर बिगड़ा बैलेंस, सभी पहुंचे अस्पताल
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई पिकअप गाड़ी
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां रोतांवाला गांव में एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हदासे के वक्त पिकअप में 19 लोग सवार थे। पिकअप के सड़क पर पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई।
इस हादसे में पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही की हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिनमें से 13 को PGI रेफर कर दिया गया है। जबकि, 6 घायलों को उपचार के लिए बद्दी और नालागढ़ अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीते कल देर शाम को पेश आया है। बताया जा रहा है कि हादसा पिकअप के अनियंत्रित होने के कारण पेश आया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों की पहचान-
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही हरियाणा के यमुनानगर में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पर हिट एंड रन हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के वक्त कार में कुल पांच युवक सवार थे- जिसमें से चार हिमाचल के थे। इस भीषण इस हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गए हैं। जवान बेटों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
शुरआती जांच में पाया गया है कि ये युवक ऑल्टो कार में सवार होकर कालाअंब की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन चालक ने इनकी कार को टक्कर मार दी और खुद मौके से फरार हो गया। माना जा रहा है कि युवकों की कार को किसी ट्रक चालक ने टक्कर मारी है। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।