#अपराध

August 8, 2025

हिमाचल : गाड़ी में पड़ा मिला प्रधान का बेटा, टेप और मास्क से बंधा था मुंह- हालत देख पिता के उड़े होश

SBI में कार्यरत था प्रधान का बेटा

शेयर करें:

Bilaspur SBI Employee

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों के ग्राफ में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। मर्डर, चोरी, दुष्कर्म, मारपीट, नशा तस्करी आदि जैसी घटनाएं आए दिन हिमाचल में पेश आ रही हैं- जो कि बेहद चिंताजनक बात है।

कार में मिली बैंकर की लाश

अब बीते कल रात जहां चंबा की पर्यटन नगरी डल्हौजी में एक हेल्पर ने चाकू मारकर कुक की हत्या कर दी। वहीं, अब एक सनसनीखेज मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां पर एक बैंक कर्मचारी की लाश कार में पड़ी मिली है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बारात निकलने की हो रही थी तैयारी, चाची को लगा करंट- राख हुई खुशियां

इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना घुमारवीं के बललू गांव के पास पेश आई है। कर्मचारी गांव के पास खड़ी गाड़ी में मृत पाया गया है।

मास्क और टेप से बांधा मुंह

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि किसी ने बेरहमी से बैंक कर्मचारी की हत्या की है। मृतक के मुंह पर मास्क लगा हुआ था और उसे ऊपर से टेप से बांधा गया था। गाड़ी भी अंदर से बंद थी। गाड़ी के अंदर एक सिलेंडर भी पड़ा मिला है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के होटल में कांड- हेल्पर ने कुक की छीन ली जिंदगी, खुद मौके से हुआ फरार

अंदर से लॉक थी गाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ स्थानीय लोगों ने गाड़ी में बैंक कर्मचारी को संदिग्ध हालात में पड़े हुए देखा। बैंकर की हालत देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि गाड़ी अंदर से लॉक थी।

 

पुलिस टीम ने किसी तरह से गाड़ी खोली और बैंकर को गाड़ी से बाहर निकालकर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकारी शिक्षक समेत पूरा परिवार खत्म, एक ही बेटा जिंदा बचा- खाई में गिरी कार; 6 ने तोड़ा दम

SBI में करता था नौकरी

मृतक की पहचान विपिन कुमार (47) के रूप में हुई है- जो कि घुमारवीं का रहने वाला था। विपिन पहले नेवी में कार्यरत था। वर्तमान में वो SBI शाखा मोरसिघीं में सेवाएं दे रहा था। विपिन कुमार अपने परिवार के साथ बललू गांव में किराये के मकान में रहता था। विपिन के पिता प्रकाश चंद भपराल ग्राम पंचायत के प्रधान हैं। विपिन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

कैसे हुई विपिन की मौत?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्रपाल ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख