#हादसा

August 8, 2025

हिमाचल : सरकारी शिक्षक समेत पूरा परिवार खत्म, एक ही बेटा जिंदा बचा- खाई में गिरी कार; 6 ने तोड़ा दम

एक ही परिवार के 4 लोगों समेत छह की मौत

शेयर करें:

Chamba accident

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा उपमंडल में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने छह परिवारों की खुशियां छीन लीं। चनवास क्षेत्र में पहाड़ी से गिरी एक बड़ी चट्टान HP-44-4246 नंबर की स्विफ्ट कार पर आ गिरी, जिससे गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।

हादसा रात 9:20 बजे हुआ

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा और बारिश के बीच चले इस अभियान में रात 3 बजे तक सभी शवों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : करंट लगने से महिला और जवान लड़के ने तोड़ा दम, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40) पुत्र नरेन सिंह, उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17), बेटा दीपक (15) निवासी बुलवास जुंगरा, राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी बुलवास और ड्राइवर हेमपाल (37) पुत्र इंद्र सिंह निवासी सलांचा भंजराड़ू के रूप में हुई है।

राखी मनाने घर लौट रहा था परिवार

राजेश कुमार बनीखेत में सरकारी स्कूल में अध्यापक थे और उनके बच्चे भी वहीं पढ़ते थे। स्कूल की छुट्टी होने के बाद पूरा परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव लौट रहा था। लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : उफनती खड्ड में फंस गए पति-पत्नी, दिल्ली से विधायक ने संभाला मोर्चा- सुरक्षित निकाले

परिवार में बचा सिर्फ छोटा बेटा

बता दें कि शिक्षक राजेश कुमार की तीन संतान थी। दो उनके साथ सफर कर रही थी, वहीं छोटे बेटे ने गांव जाने से इनकार कर दिया और बनीखेत में ही रहा। इस हादसे में शिक्षक राजेश कुमार, उनकी पत्नी और बेटा-बेटी की मौत हो गई है ,जबकि छोटा वाला बेटा बच गया है।

15 दिन पहले छुट्टी आया था फौजी

हेमपाल भारतीय सेना में सेवारत थे और करीब 15 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। मंगलवार शाम वह अपनी बहन, जीजा और भांजा-भांजी को छोड़ने जा रहे थे। उनके साथ गांव के ही राकेश कुमार ने भी लिफ्ट ली थी। लेकिन गांव से मात्र एक किलोमीटर पहले ही मौत ने दस्तक दे दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अस्पताल में शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचीं दो महिला नर्स, मरीजों में मचा हड़कंप

पूरे गांव में मातम

इस हादसे के बाद बुलवास गांव में एक साथ पांच अर्थियां उठेंगी। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले आई इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। SHO तीसा अशोक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहाड़ी से गिरी चट्टान के सीधे कार से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। सभी शवों का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल तीसा में करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख